छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को घर-घर तक फैलाने की मंशा - दिग्पाल लांजेकर By Mayapuri Desk 22 Mar 2022 in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती शिव भक्तों के लिए उत्साह का दिन है। श्री शिवनेरी स्मारक समिति, पुणे शिवनेरी में बहुत पारंपरिक तरीके से श्री शिव जयंती मनाती है। इस वर्ष भी यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह 7 बजे शिवनेरी किले में श्री शिवई देवी की महापूजा के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। इस समय शिवनेरी किले पर उत्साह का माहौल और मुट्ठी भर शिव भक्तों का तांता लगा रहा। इस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर 'फरजंद', 'फतेहशिकास्त' और 'पवनखिंद' जैसी फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके लेखक-निर्देशक दिग्पाल लांजेकर मौजूद थे। उनके हाथों से श्री शिवदेवी की महापूजा की गई। इसके अलावा सांसद डॉ. विनय सहस्रबुद्धे (अध्यक्ष: भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, भारत सरकार), आचार्य शाहिर हेमंतराजे पु.मावले (अध्यक्ष: श्री शिवनेरी स्मारक समिति, पुणे) आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस मौके पर लेखक-निर्देशक दिग्पाल लांजेकर ने अपनी आने वाली फिल्म 'शेर शिवराज' की घोषणा की। दिग्पाल लांजेकर ने कहा कि यह आंदोलन अब कारोबार से आगे निकल गया है और मेरा लक्ष्य फिल्मों के जरिए इसे ज्यादा से ज्यादा फैलाना है. 'शेर शिवराज' का निर्माण मुंबई मूवी स्टूडियो के नितिन केनी, राजवारसा प्रोडक्शंस के प्रद्योत पेंढारकर और अनिल नारायणराव वरखाड़े और मुलक्षर के दिग्पाल लांजेकर और चिन्मय मंडलेकर ने किया है। इस फिल्म में चिन्मय मंडलेकर एक बार फिर शिवाजी महाराज के लिए राजमाता जीजाऊ की भूमिका में नजर आएंगे। श्री शिवदेवी की महापूजा, चांदी के मंडप से महाराज का जुलूस, शिव के जन्म स्थान पर शिवपालन व सुन्थवड़ा का वितरण, शिवकुंजत महाराज और राजमाता की प्रतिमा का पूजन समारोह रंगारंग रहा। #Chhatrapati Shivaji Maharaj #Digpal Lanjekar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article