Advertisment

द कपिल शर्मा के पहले गेस्ट बने रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
द कपिल शर्मा के पहले गेस्ट बने रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. रणवीर मस्ती करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने जाते. हाल ही में बिग बॉस 12 के सेट पर पहुंचकर रणवीर सिंह ने सलमान खान के साथ मिलकर खूब मस्ती की थी. इस दौरान उन्होंने करण जौहर की भी नकल उतारी थी. इस बार भी रणवीर सिंह ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रूकेगी. मौका था कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' पर फिल्म 'सिंबा' के प्रमोशन का. इस मौके पर भी रणवीर सिंह ने खूब मस्ती की और कपिल शर्मा की टांग भी खींची. कपिल शर्मा कई बार दीपिका पादुकोण पर अपना क्रश जता चुके हैं. कपिल उन्हें 'दीपू' के नाम से बुलाते हैं. लेकिन रणवीर सिंह ने यहां इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने कपिल शर्मा की यह कहकर टांग खींची थी कि 'मैं तैरी दीपू को ले गया'.

रणवीर सिंह के अलावा फिल्म 'सिंबा' के प्रमोशन के लिए सारा अली खान, सोनू सूद और निर्देशक रोहित शेट्टी भी पहुंचे

रणवीर सिंह के इतना कहने के कपिल शर्मा सहित वहां मौजूद सभी लोग खूब हंसने लगे. 'द कपिल शर्मा शो' के सभी प्रशंसक नवविवाहित दीपिका पादुकोण के साथ कपिल के आकर्षण के बारे में जानते हैं. शो में हों या सोशल मीडिया पर, उन्होंने हमेशा ‘दीपू' के लिए अपने प्यार को कबूल किया है, जो वह अभिनेत्री को प्यार से बुलाते हैं. रणवीर सिंह के अलावा फिल्म 'सिंबा' के प्रमोशन के लिए सारा अली खान, सोनू सूद और निर्देशक रोहित शेट्टी भी पहुंचे थे. बता दें कि इस दौरान जहां सेट पर काफी उत्साह था, लेकिन कपिल शर्मा किसी बात को लेकर परेशान दिख रहे थे.

Kiku Sharda Kiku ShardaRanveer Singh Ranveer SinghRanveer Singh, Kapil Sharma Ranveer Singh, Kapil SharmaChandan Prabhakar, Ranveer Singh, Kapil Sharma Chandan Prabhakar, Ranveer Singh, Kapil SharmaRohit Shetty, Ranveer Singh Rohit Shetty, Ranveer SinghRanveer Singh, Krushna Abhishek, Kapil Sharma Ranveer Singh, Krushna Abhishek, Kapil SharmaRanveer Singh, Sonu Sood Ranveer Singh, Sonu SoodRanveer Singh, Bharti Singh Ranveer Singh, Bharti Singh

Advertisment
Latest Stories