सभी जानते है की अभिनेता सोनू सूद ने जो कोवीद-19 में मुंबई में फसे गरीब मजदूरोंको उन्हे अपने गांव पहुंचाने में रोड ट्रान्सपोर्ट और रेल्वे द्वारा सहयोग किया था जिसकी वजह वोह सुर्खीयो मे छाये थे।
तभी से उन्हे लोग गरीबों का मसिहा कहने लगे। मुंबई में फसे मजदूरो को अपने अपने गाव पहुंचाने और उन्हे देख्बाल के साथ सुरक्षित घर पहुंचाने मे मदद की।
हर जरूरत मंद को अपना साथ दिया। कीसीको मेडिकल कीसीको राशन तो कीसीको पैसे के रूप मे मदद की।
गणेश चातिर्थी की दोपहर गणेश चतुर्थी के पूजा और आरती के लिए मीडिया उनके निवास स्थान पहुँचि थी। पूजा के बाद वो मीडिया वालो को छोडने अपने बिल्डिंग के नीचे तक आए।
वहाँ पर भी उनसे मदद माँगने दूर से लोग आए हुए थे। हमारे साथी छायाकर भी इन दिनों ब्लड केन्सर जैसी बीमारी शे लड रहा है इस बात से सोनुजी को अवगत कराया, तो उन्होने तुरंत उसके केसपेपर डॉक्युमेंट मांगे और जो भी उनसे बन पायेगा वोह करेंगे ऐसा भरोसा दीलाया...
यही है सोनुजी की खासियत.... यूंही नही कहते उन्हे गरीबों का मसिहा।