Advertisment

इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में अपनी फिल्म पलटन को प्रमोट करने पहुंची पलटन की टीम

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में अपनी फिल्म पलटन को प्रमोट करने पहुंची पलटन की टीम

ज़ी टीवी के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में अपनी फिल्म पलटन को प्रमोट करने पहुंचे अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी और हर्षवर्धन जहाँ इन्होने शो के जज ओमांग, हुमा और विवेक के साथ सभी परफॉरमेंस को खूब एन्जॉय भी किया साथ ही इन्होने फिल्म के और सेट के बारे में भी खूब बाते दर्शकों के साथ शेयर की. पलटन आगामी बॉलीवुड फिल्म है, इस फिल्म का निर्देशन जे.पी दत्ता कर रहे हैं।

फिल्म की कहानी

बता दें निर्देशन की दुनिया में जेपी दत्ता करीबन 12 साल बाद अपनी वापसी कर रहे हैं। फिल्म में 1967, एक सच्ची कहानी, जोकि कभी नहीं बताई गई।  यह वॉर मूवी 60 के दशक में हुए इंडो-चाइना युद्ध पर बन रही है। फिल्म में सोनू सूद, पुलकित सम्राट, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, सुनील शेट्टी, जिम्मी शेरगिल, गुरमीत चौधरी, लव सिन्हा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में दिखाई देगें। फिल्म की हीरोइनों की बात करें तो इसमें ईशा गुप्ता, सोनल चौहान और टीवी अदाकारा दीपिका कक्कड़ नजर आएंगी।

publive-image Arjun Rampal, Huma Qureshi, Vivek Oberoi, Omung Kumar, Harshvardhan Rane, Sonu Sood, Gurmeet Chaudharypublive-image Arjun Rampal, Shantanu Maheshwaripublive-image Harshvardhan Rane, Sonu Sood, Gurmeet Chaudhary, Arjun RampalArjun Rampal, Huma Qureshi, Vivek Oberoi, Omung Kumar, Harshvardhan Rane, Sonu Sood, Gurmeet Chaudhary Arjun Rampal, Huma Qureshi, Vivek Oberoi, Omung Kumar, Harshvardhan Rane, Sonu Sood, Gurmeet Chaudhary

Advertisment
Latest Stories