Advertisment

एक चुड़ैल के प्यार की कहानी है 'मनमोहिनी'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
एक चुड़ैल के प्यार की कहानी है 'मनमोहिनी'

हम लोगों में से अधिकांश भारतीय चुड़ैलों के बारे में बहुत-सी लोककथाएं सुनकर बड़े हुए हैं। पीढ़ियों से हमने उनके बारे में सुन रखा है कि वे दुष्ट होती हैं और बड़ी चालाकी से तंत्र-मंत्र करती हैं। क्या परी कथाओं की यह खलनायिका सिर्फ हमारे मन में समाया एक डर है? या फिर वे वाकई भारत के दूरदराज के किसी अंधेरे कोने में रहती हैं? हम कभी उनके अस्तित्व की सच्चाई नहीं जान पाएंगे, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि यदि किसी चुड़ैल को प्यार हो जाए तो किस तरह का नाटकीय मोड़ आएगा? ज़ी टीवी का अगला प्राइमटाइम शो ‘मनमोहिनी‘ चुड़ैलों के बारे में तमाम धारणाओं को तोड़कर उनका एक ऐसा चेहरा पेश कर रहा है, जो भारतीय टेलीविजन पर इससे पहले कभी नहीं दिखाया गया। यह शो दर्शकों को रोमांच और कल्पनाओं की दुनिया में ले जाएगा। इसमें एक मोहक चुड़ैल और उसके अधूरे प्यार, उसकी इच्छाओं, जुनून, बदले की भावना, पुनर्जन्म और ऐसी ही तमाम बातों की कहानी है, जो इन सभी चीजों के बीच आती हैं। एलएसडी फिल्म्स के निर्माण में बना मनमोहिनी 27 नवंबर 2018 से शुरू हो रहा है, जिसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार शाम 7ः30 बजे ज़ी टीवी पर किया जाएगा।

राजस्थान की पृष्ठभूमि में रची-बसी इस कहानी को रेगिस्तान की मिट्टी का एक-एक कण बयां करता है। यह ‘मनमोहिनी‘ नाम की एक डायन की कहानी है। वो एक अतृप्त आत्मा है, जो अपने प्रेमी राणा सा से मिलने के लिए 500 वर्षों से भटक रही है। अब वो अतीत के पन्नों से निकलकर अपने प्रेमी के आधुनिक पुनर्जन्म राम और उसकी पत्नी सिया की जिंदगी में लौट आई है। यह शो राम के प्रति सिया के अटूट प्यार को दर्शाता है, जिसमें वो मोहिनी नाम की खतरनाक आत्मा से अपने पति को बचाने के लिए संघर्ष करती है। यह दो औरतों के टकराव की कहानी है, जिनमें से एक आधुनिक युग की निस्वार्थ इंसान हैं और एक जिद्दी रूह जो अपने प्यार को पाने के लिए भूरा जादू करती है। ऐसी स्थिति में दर्शक कभी सिया तो कभी मोहिनी के साथ खड़े नजर आएंगे। अब प्यार के इस युद्ध में कौन जीतता है, यह जानने के लिए आपको मनमोहिनी देखना होगा।

Anikit Siwach Anikit Siwach

ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ‘‘फैंटसी या सुपरनैचुरल थ्रिलर दर्शकों से फौरन जुड़ जाते हैं, जिसमें दर्शकों को एक अलग ही संतुष्टि मिलती है। यह दर्शकों को उनकी रोजमर्रा की जिंदगी से अलग एक वैकल्पिक वास्तविकता में ले जाते हैं। इस जॉनर में जो बात ‘मनमोहिनी‘ को अलग बनाती है वो यह कि इसमें पहली बार भूरा जादू का कॉन्सेप्ट पेश किया जाएगा, जो जादू-टोने का एक अंजाना-सा रूप है। इस जादू को रेगिस्तान की रेत से शक्ति मिलती है। हालांकि हमारा उद्देश्य किसी भी तरह के जादू-टोने को बढ़ावा देना या अंधविश्वास फैलाना नहीं है, बल्कि हम एक सुंदर कल्पना की पृष्ठभूमि में प्यार की एक दिलचस्प कहानी कहना चाहते हैं। अपने प्रेमी के प्रति मोहिनी का प्यार बेहद गहरा और सच्चा है, बस उसके प्यार करने के तरीके आपत्तिजनक हैं। ऐसे में दर्शकों को कभी उससे सहानुभूति होगी और कभी वे सिया के साथ नजर आएंगे, क्योंकि दोनों ही राम को पाना चाहती हैं। इस अलग पेशकश के साथ हम अपनी सामग्री में एक विविधता लाकर अपने वीकडे प्राइमटाइम में एक नया फ्लेवर पेश करना चाहते हैं।‘‘

Garima Singh Rathore and Anikit Siwach Garima Singh Rathore and Anikit Siwach

एलएसडी फिल्म्स के प्रोड्यूसर प्रतीक शर्मा ने कहा, ‘‘सुपरनैचुरल फेंटेसी ड्रामा इस सीजन का नया फ्लेवर है और इस विषय ने हमेशा ही मुझे उत्साहित किया है। फैंटसी के अलावा ‘मनमोहिनी‘ एक प्रेम कहानी है जो भूरा जादू की पृष्ठभूमि में रची गई है। अभी तक दर्शकों ने चुड़ैलों को खतरनाक अवतार में देखा है लेकिन कभी उन्हें प्यार करते नहीं दिखाया गया। इस शो में मोहिनी को एक ऐसी औरत के रूप में दिखाया जाएगा जो बेइंतेहा प्यार करती है और अपने प्यार को पाने के लिए वो जादू-टोना भी करती है। हमने इस शो के लिए बहुत रिसर्च की है, जिसमें हमने दुर्लभ पांडुलिपियों का अध्ययन किया और राजस्थान की कई लोककथाएं सुनीं, जिसमें पारंपरिक घाघरा पलटन समूह का उल्लेख है, जो इस तरह के जादू टोना करते थे। इसका नतीजा यह हुआ कि हम अपने किरदारों को सही शैली और बोली, सही हाव-भाव और सांस्कृतिक संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत कर पाए। इससे हमारी कहानी में एक विश्वसनीयता आ गई। इस शो के बड़े कैनवस के चलते हमें रेत से जादू के दृश्यों को दिखाने और उनके साथ प्रयोग करने के लिए रचनात्मक आजादी भी मिली। दर्शकों के बीच विश्वसनीयता जगाने के लिए इस शो को राजस्थान के वास्तविक नजारों में फिल्माया गया है। इनमें से कुछ जगहों को भुतहा भी माना जाता है। मनमोहिनी में वीएफएक्स का बखूबी प्रयोग किया गया है जिससे इसके दृश्यों में भव्यता नजर आएगी। ज़ी टीवी के साथ जुड़कर हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इस नए दिलचस्प शो के साथ चैनल के साथ हमारा संबंध और मजबूत होगा।‘‘

Garima Singh Rathore and Anikit Siwach Garima Singh Rathore and Anikit Siwach

इस शो में मोहिनी का रहस्यमय किरदार निभा रहीं खूबसूरत रेहना पंडित अपने इस रोल के जरिये डायन को एक बिल्कुल नए रूप में पेश करना चाहती हैं। वो कहती हैं, ‘‘मोहिनी कोई साधारण चुड़ैल नहीं है। वो एक ऐसी औरत है जो प्यार में है और उसे अपने प्रेमी के जवाब का बेसब्री से इंतजार है। उसे शैतानी रूह समझने की भूल ना करें। वो जिस तरह से राणा सा को प्यार करती है, उसमें एक वफादारी और ईमानदारी साफ झलकती है। वो अपने प्रेमी को पाने के लिए दोबारा लौट आई है जिसका राम के रूप में पुनर्जन्म हुआ है। उसका मानना है कि राम सिर्फ उसका है। हालांकि राम को पाने के उसके तरीके गलत होते हैं, जिसमें वो भूरा जादू करती है। आमतौर पर चुड़ैलों को डरावना और खौफनाक माना जाता है और उनका हुलिया आपकी आंखों को जरा भी नहीं भाता, लेकिन मोहिनी इससे अलग है। वो खूबसूरत है, ताकतवर है और सच्चे प्यार को पाने का उसका जुनून, दर्शकों को आकर्षित करता है। इस शो में ऐसा वक्त भी आएगा जब दर्शक राम को पाने में सिया से ज्यादा मोहिनी के साथ होंगे। इन सभी बातों के चलते इस किरदार में मेरी दिलचस्पी बढ़ गई। मैं टेलीविजन स्क्रीन पर चुड़ैल और उसके मायाजाल को एक अलग रूप में पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।‘‘

हैंडसम अंकित सिवक इस शो में राम की भूमिका में नजर आएंगे। अंकित कहते हैं, ‘‘रहस्यों की भूल भुलैया, प्यार, अलौकिक शक्तियों और एक दिलचस्प कहानी के साथ मनमोहिनी अपना जादू चलाएगी। राम का मेरा किरदार लंदन से आया एक युवा व्यवसायी है, जो शाही खानदान से हैं। वो अपने पिछले जन्म में एक राजा था और फिर एक बड़े परिवार के युवराज के रूप में उसका पुनर्जन्म होता है। इस शो में अतीत के दृश्य दिखाए जाएंगे, जिसमें राम का पिछला जन्म और उसका वर्तमान होगा। यह दो औरतों के टकराव की कहानी है, जिनमें एक आधुनिक युग की इंसान हैं और दूसरी है अमर आत्मा मोहिनी। राम खुद को मोहिनी के प्यार के जाल में फंसा पाता है, जिससे उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है। इस किरदार के लिए मैंने बहुत मेहनत की है और इस रोल को लेकर मैं बेहद उत्साहित भी हूं और नर्वस भी।‘‘

Garima Singh Rathore and Anikit Siwach Garima Singh Rathore and Anikit Siwach

खूबसूरत गरिमा सिंह राठौर एक नया चेहरा हैं, जो इस शो से मेनस्ट्रीम टेलीविजन में अपना डेब्यू करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। गरिमा कहती हैं, ‘‘मनमोहिनी जैसे शो के साथ टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने से बेहतर भला और क्या हो सकता है। इस शो से मुझे बहुत-सी उम्मीदें हैं। सिया का मेरा किरदार एक सीधी-सादी लड़की का है, जो अपने पति से बेहद प्यार करती है और मोहिनी की शैतानी ताकत से उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। राम के प्रति उसके प्यार के चलते ही मोहिनी से उसका टकराव होता है, जो एक अमर आत्मा है और अपने पति के पिछले जीवन से वापस लौटकर उन पर भूरा जादू करती है। यह शो राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है और मैं मूलतः जयपुर की रहने वाली हूं, इसलिए इस शो की बहुत सारी बातों से मैं फौरन जुड़ जाती हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस शो को एंजॉय करेंगे और सिया के मेरे किरदार को भी पसंद करेंगे।‘‘

इस शो में एक्टर वंदना पाठक, नीता मोहिंद्रा, वैशाली नजरेत समेत अन्य कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

प्यार के इस अनंत युद्ध में आखिर किसकी जीत होगी? सिया के प्यार की या मोहिनी की जिद की?

Advertisment
Latest Stories