/mayapuri/media/post_banners/d0f2f66c37e8301891575acfb9026d4938f74ab025f53ec811a95f135adb2250.jpeg)
संदीप मारवाह का ओरा ही इतना बड़ा है कि वह अपने छात्रों को भी ऊर्जा देता है और प्रेरित करता है, मैं इस संस्थान के तीसरे बैच से हुं और आज भी मैं उनकी छत्रछाया से सीख ही रहा हूं यह कहना था फिल्म क्रिटिक और क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर सुनील पाराशर का जिनको एएएफटी एलुमनी एसोसिएशन की तरफ से गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें कुछ विभूतियों जैसे हरियाणवी हीरो उत्तर कुमार, अंजली राणा, आभा मर्यादा, ऑगस्टस लाइटराइटर, जय राजेश आर्य, सुभाष मलिक को भी सम्मानित किया गया।
/mayapuri/media/post_attachments/be3cc61712028dc35e2f03ed2558aaaa32a732fa8bedfc8aeae4e27b363eadca.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/7dee15571aadb1548b9f72871d16398429110af721dbc762d018560f24df1983.jpeg)
इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे छात्रों ने संस्थान के नाम को विश्व स्तर पर पहुंचा दिया है इसलिए विश्व के टॉप 10 में हमारे संस्थान का नाम शुमार होता है मैं चाहता हूं कि मेरा हर बच्चा काबिल बने और मैं उसे अपने साथ किस इस मंच पर बैठा कर दूसरे छात्रों को प्रेरित कर सकूं। इस अवसर पर उत्तर कुमार ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक एक्टर बन जाऊंगा लेकिन जिस तरह से मुझे एएएफटी में तराशा गया कि मेरे अंदर का कलाकार जाग गया और मैं आज इस मुकाम पर हूं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)