फिल्म 'खामियाजा' का म्यूजिक लॉन्च By Mayapuri Desk 04 Dec 2018 | एडिट 04 Dec 2018 23:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर हिंदी फ़िल्मों में भ्रष्टाचार और आम आदमी की लड़ाई पर आधारित फिल्में दर्शकों को हमेशा पसंद आकर्षित करती रही है कुछ इसी तरह निर्देशक दीक्षित कौल की फिल्म ख़ामियाज़ा भी इस मुद्दे को लेकर बानी हैं कि किस तरह से एक ताक़तवर शख्स किसी आम आदमी की जिंदगी को मुश्किल भरा बना सकता है। Ramakant Munde, Rakhi Arora, Pyali Munsi and Deekshit Kaul मुंबई में आयोजित एक पार्टी में फ़िल्म का ट्रेलर और संगीत जारी किया गया। इस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता राजेश आर त्रिपाठी, लेख़क निर्देशक दीक्षित कौल, सह निर्मात्री नीलू कौल, मुख्य कलाकार हेरम्ब त्रिपाठी, पियाली मुंशी, अलोक चतुर्वेदी, विजय अदेसनी, शक्कू राणा, कैमरामैन सूर्यकांत त्यागी, एडिटर अजय वर्मा उपस्थित थे। टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता पंकज बेरी और रुपाली काद्यान विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। Harry Verma, Rajeshh Thakkar, Shakku Rana, Ramakant Munde, Sanjay Gourinandan and Kabir M Love आर डी बायस्कोप और वंस मोर इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित 'खामियाज़ा अ जर्नी आफ कॉमनमैन' एक आम आदमी अभिमन्यु की कहानी है जो एक सामाजिक कार्यकर्ता सत्य प्रकाश की जान बचाता है अभिमन्यु को यह नहीं पता रहता की सत्य प्रकाश को मारने वाले बेहद ही शक्तिशाली राजनैतिक लोग है। अब अभिमन्यु की जिंदगी में बहुत कुछ घटित होनेवाला है फ़िल्म का शीर्षक ख़ामियाज़ा इस फिल्म की कहानी को और अधिक दिलचस्प बनाता है। फिल्म में मुख्य भूमिका में हेरम्ब त्रिपाठी, पियाली मुंशी और शक्कू राणा की मुख्य भूमिका है साथ ही अलोक चतुर्वेदी, शिवानी सहाय, सुनील थापा, एहसान खान, जावेद हैदर, रितेश बक्शी, आनंद देव और विजय अदसानी भी महत्वपूर्ण क़िरदारों में नजर आएंगे। Rajesh R Tripathi , Pyali Munsi, Nilu Kaul, Dixit Kaul, Hermab Tripathi, Shakku Rana फिल्म की सबसे ख़ास बात रोमांटिक म्यूज़िक है फिल्म में शान, राहत फ़तेह अली खान, कुणाल गांजावाला, प्रियंका नेगी, केसी लॉय ने मधुर और सोलफुल गाने गाये है। दीक्षा ज्योति, सीमा सैनी, आरिफ रामपुरी, जीतेन्द्र हंसराज जावदा के गीतों को लिखा है। सुजॉय बोस, इमरान वसीम, जीतेन्द्र जवाड़ा ने मधुर संगीत तैयार किया है। Deekshit Kaul, Nilu Kaul and Rajesh Tripathi इस अवसर पर निर्देशक दीक्षित क़ौल ने कहा कि फिल्म में भ्रष्टाचार और बिंगडे हुए तंत्र व्यवस्था को दिखाया गया है यह फ़िल्म है जिसमें हम कह रहे है कि रियाल लाइफ में बुरा ही होता है खामियाजा दर्शकों को अपने आस पास की कहानी महसूस होगी। छायाकार: रामाकांत मुंडे #bollywood news #bollywood #Bollywood updates #trailer #television #Telly News #Music launch #Khamiyaza - Journey Of A Common Man हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article