/mayapuri/media/post_banners/aa56cfd57acfcdc8d219168db8606bcf9bfb3264ef347e24fae6f86985149734.jpg)
राजस्थान की रहने वाली सुमन राव ने सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में सितारों से सजी महफिल में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया. छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव ने शनिवार को ब्यूटी पेजेंट के ग्रैंड फिनाले के दौरान फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2019 का खिताब जीता और बिहार की श्रेया शंकर ने मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 का खिताब जीता.
प्रतिष्ठित कार्यक्रम में बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी, चित्रांगदा सिंह, फैशन डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक और भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री आदि शरीक हुए. कार्यक्रम के दौरान कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और मौनी रॉय जैसे फिल्मी सितारों ने अपने डांस परफार्मेस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेता मनीष पॉल ने इस कार्यक्रम को होस्ट किया.
/mayapuri/media/post_attachments/8e9427ac104fd6393eba2a4aaf8f87c08f61c07eec74945832b1bec7f9cbbada.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/91bf02bfb950c279ae25eb7849dade836198ddbb22a598ac8bc828a3a8e1ffc4.jpg)