Advertisment

मुंबई में हुई फिल्म स्त्री की सक्सेस पार्टी शामिल हुए यह सितारे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में हुई फिल्म स्त्री की सक्सेस पार्टी शामिल हुए यह सितारे

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी खुशी में हाल ही में फिल्म की सक्सेस पार्टी हुई जहां फिल्म की पूरी कास्ट के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जाने-माने सेलेब पहुंचे। अम्यारा दस्तूर, अपर्शक्ति खुराना, नुशरत भरूचा, वरुण शर्मा, फातिमा साना शेख, अभिषेक बनर्जी, सिद्धंत कपूर, पंकज त्रिपाठी, रिया चक्रवर्ती, वरुण मित्र, अंगद बेदी, शशांक खेतान, श्रद्धा कपूर, दिनेश विजन, अमर कौशिक, राज निदिमोरु भी शामिल हुए सबने यहां पर खूब मस्ती की। लेकिन सबसे ज्यादा एन्जॉय किया फिल्म के लीड हीरो-हीरोइन यानि श्रद्धा और राजकुमार ने, जिन्होंने फ्लोर पर जमकर नागिन डांस किया। दोनों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसमें दोनों फिल्म के गाने 'मिलेगी मिलेगी' पर भी थिरकते नजर आ रहे हैं। फिल्म की पूरी टीम ने यहां मिलकर केक भी काटा। इस पार्टी में श्रद्धा रोमांटिक रेड ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहने हुए बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आईं। श्रद्धा की ये ड्रेस रीम एकरा ने डिजाइन की है। न्यूड मेकअप और आंखों पर क्रीमी ब्रोंज शैडो लगाकर श्रद्धा ने अपने लुक को पूरा किया। श्रद्धा ने अपने इस लुक की तस्वीरें खुद अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की। जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। श्रद्धा ने अपने इस लुक से पार्टी की सारी लाइम लाइट चुरा ली।

'स्त्री' फिल्म की रिलीज के समय इतनी बड़ी कामयाबी की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी, लेकिन ये हॉरर-कॉमेडी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। 'स्त्री' 2018 में रिलीज होने वाली 9वीं फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। हॉरर और कॉमेडी से भरपूर 'स्त्री' का निर्देशन डायरेक्टर अमर कौशिक ने किया है। 31 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म स्त्री ने रिलीज के 16वें दिन सेंचुरी मारी। फिल्म का बजय करीब 20 करोड़ बताया जा रहा है।

publive-image Amyra DasturNushrat Bharucha Nushrat Bharucha

publive-image

Aparshakti Khurana Aparshakti Khuranapublive-image Varun Sharmapublive-image Fatima Sana ShaikhAbhishek Banerjee Abhishek BanerjeeSidhanth Kapoor Sidhanth KapoorPankaj Tripathi Pankaj TripathiRhea Chakraborty and Varun Mitra Rhea Chakraborty and Varun Mitrapublive-image Angad Bedipublive-image Kartik AaryanShashank Khaitan Shashank Khaitan

publive-image

Dinesh Vijan Dinesh Vijanpublive-image Shraddha Kapoor, Dinesh Vijan, Amar Kaushik, Raj Nidimorupublive-image Shraddha Kapoor,publive-image Sri Ram RaghvanDinesh Vijan Dinesh Vijan

publive-image

Taapsee Pannu Taapsee Pannupublive-image Rajkummar Rao

Advertisment
Latest Stories