चौदह अलग अलग भाषाओं में रामलीला, डिजिटल तकनीक पर ज्यादा फोकस

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
चौदह अलग अलग भाषाओं में रामलीला, डिजिटल तकनीक पर ज्यादा फोकस

देश-विदेश में होने वाली रामलीलाओं में ऐसा शायद पहली बार होगा जब यूट्यूब फेसबुक के साथ साथ ऑन लाइन पोर्टल पर लालकिला ग्राउंड में होने वाली लव कुश रामलीला एक दो नहीं बल्कि दुनियां की अलग अलग 14 चौदह भाषाओं में दिखाई जाएगी।

नई दिल्ली के कांस्टटीटयूशन कल्ब में आयोजित हुई लीला की प्रेस कॉन्फ्रैंस में आज बॉलीवुड के पांच स्टार्स की मौजूदगी में यह जानकारी लीला के चैयरमेन अशोक अग्रवाल ने मीडिया को दी। इस साल 10 अक्टबूर से 19 अक्टूबर तक होने वाली रामलीला की जानकारी मीडिया को देने के लिए आयोजित इस कॉन्फ्रैंस में अब तक ढाई सौ से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके एक्टर अवतार गिल, आंखें में गोविंदा की लीड एक्ट्रेस रही रितु शिवपुरी, सिंगर एक्टर शंकर साहनी के साथ टीवी एक्टर रूपेश कटारिया और पायस पंडित भी स्टेज पर मौजूद रहे।

publive-image Shankar Sahni, Ashok Agrawal, Avtar Gill, Ritu Shivpuri

लव कुश के चैयरमैन अशोक अग्रवाल के मुताबिक यंग स्टर्स इन दिनों सोशल साइट्स और डिजिटल तकनीक के साथ पूरी तरह से जुड़ते जा रहे है हमने भी इस ट्रेंड को गहराई से अध्ययन करने के बाद अपनी रामलीला को डिजिटल तकनीक के साथ और ज्यादा जोड़ने का फैसला किया, अशोक के मुताबिक पिछले साल यूटयूब पर लीला को नब्बे लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा इनमें यूरोपीय देशों के दर्शकों की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रही तो लीला की ऑन लाइन साइट पर हर दिन लीला देखने वालों का आंकड़ा बढता ही गया, यहीं वजह है हमने इस बार लीला को यूट्यूब सहित दूसरी साइट्स पर एकसाथ 14 चौदह भाषाओं में दिखाने का फैसला किया है, हमने मुंबई से अलग अलग भाषाओं में लीला के लिए डबिंग करने वाले पचास से ज्यादा डबिंग आर्टिस्टों को इस काम के लिए अप्रोच किया है, हिंदी, संस्कृत, भोजपुरी, पंजाबी, तेलुगू तमिल के अलावा अंग्रेजी, रशियन, फ्रेंच आदि सात अलग अलग देशों की भाषाओं में लीला की डबिंग करके लीला को यूट्यूब सहित लीला की साइट्स सहित कई और साइट पर अपलोड किया जाएगा।

publive-image Shankar Sahni, Ashok Agrawal, Avtar Gill, Ritu Shivpuri

लीला के सेक्रेटरी अर्जुन कुमार के मुताबिक इस साल लीला में अलग अलग किरदार निभाने के लिए पचास स्टार्स के साथ अग्रीमेंट कर लिया गया है। आज लीला की कॉन्फ्रैंस में पहुंचे अवतार गिल ने बताया मैं पिछले तीन साल से लीला में अलग अलग किरदार निभा रहा हूं, इस साल मैं लीला में विभीषण का किरदार निभा रहा हूं तो वहीं रितू शिवपुरी सीता की मां सुनयना का रोल कर रही है। प्रख्यात भजन सिंगर शंकर साहनी इस बार गुरू वशिष्ठ का रोल कर रहे है। लीला की प्रचार समिति से जुडे सुमित वशिष्ठ के मुताबिक पहली बार इस साल दिल्ली में हम स्टेज पर करीब सात घंटे की लीला का मंचन करेंगे इस बीच किसी भी राज नेता या वीआईपी के आने के बावजूद लीला का मंचन रोका नहीं जाएगा और हर दिन लीला समाप्त होने पर ग्राउंड में मौजूद सभी दर्शकों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा और दर्शकों की सुरक्षा और सुविधाओं पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

Latest Stories