Advertisment

टाइगर श्रॉफ ने मुंबई में रखी स्पाइडरमैन:होमकमिंग की स्क्रीनिंग परिवार के साथ दिशा पटानी भी हुई शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
टाइगर श्रॉफ ने मुंबई में रखी स्पाइडरमैन:होमकमिंग की स्क्रीनिंग परिवार के साथ दिशा पटानी भी हुई शामिल

मुंबई में टाइगर श्रॉफ ने स्पाइडर मैन होमकमिंग की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जिसमे उनकी माँ आयशा श्रॉफ, बहन कृष्णा श्रॉफ और उनकी रुमर गर्लफ्रेंड दिशा पटानी शामिल हुई। टाइगर ने इस फिल्म के हिंदी संस्करण के लिए अपनी आवाज़ दी है। टाइगर ने फिल्म के बारे में कहा, 'शायद सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य था मेरे लिए! लेकिन इस केरेक्टर को मैंने बहुत एन्जॉय किया ये मेरे लिए हाल्फ़ ड्रीम कॉमे ट्रू था। टाइगर ने ये भी कहा अगर उन्हें मौका मिला तो वो स्पाइडरमैन का करदार निभाना चाहेंगे। स्पाइडर मैन: होमकमिंग स्पाइडर मन की सीरीज में से एक है। इसके इलावा टाइगर अभी अपनी आने वाली फिल्म ‘मुन्ना माईकल’ के प्रमोशन में बिजी है जो 21 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है।

publive-image Tiger Shroffpublive-image Aisha Shroff, Krishna Shroff and Tiger Shroffpublive-image Disha Patanipublive-image Disha Patanipublive-image Tiger Shroff
Advertisment
Latest Stories