/mayapuri/media/post_banners/9a49c96af83b5f07bd74609d645b10448520f6165e34c26b9bc94794fd302c0c.jpg)
माइकल जैक्सन एक ऐसे डांसर है जिन्होंने अपनी पहचान बनायीं और विश्व उनके जैसा डांसर मिलना मुश्किल है और मेरे जैसे न जाने उनके कितने चाहने वाले होंगे वही फिल्म इंडस्ट्री की बात करे तो रितिक रोशन ने जो डांस से अपनी पहचान बनायीं है उसे कौन नकार सकता है और इन दोनों को ही मैं अपने गुरु के रूप में देखता हूँ जिन्हे देखकर में मोटीवेट हुआ यह कहना था मारवाह स्टूडियो में आये टाइगर श्रॉफ का, उन्होंने आगे कहा की अपने लक्ष्य को पाने के लिए जितना हो सके उतनी मेहनत करे। इस अवसर पर निधि अग्रवाल ने कहा की यहाँ के छात्रों का उत्साह देखकर मेरे अंदर भी एक नयी एनर्जी आ रही है वैसे भी हर इंसान एक छात्र ही होता है और वही रहता है क्योंकि उसे हरपल कुछ नया सिखने को मिलता है। मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने कहा की मैं उम्मीद करता हूँ की टाइगर भी अपने पिता की तरह दुनिया भर में नाम रोशन करे और अपने पिता की तरह ही सरल और स्वाभाविक रहे।
/mayapuri/media/post_attachments/611b06e01ff34202eb71fdcc4e8fd7c01f648c30a3f298ff753de85f053f4f9b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/08dcd8b29987f936486fc2ea4437da8c4ab3106d77c129bc47c1248675a945b2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/158c5be4d703ab43444aa47310502184982eb8dec65a842375e7e354681bfe9a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b5f75fef32cf45f137701916ba9428367a7ba79fd58a7bdabecc4412d47dd60e.jpg)