Advertisment

साजिद नाडियाडवाला से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे टाइगर श्रॉफ

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
साजिद नाडियाडवाला से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड में साजिद की फिल्म से डेब्यू करने वाले टाइगर श्रॉफ अब साजिद के फेवरेट हीरो बन गए इसलिए साजिद हमेशा अपनी फिल्म में टाइगर को बतौर एक्टर लेते है। साजिद की दो फिल्मों में टाइगर ने काम किया है जैसे हिरोपंती, बाघी, और अब बाघी-2 में भी टाइगर ही काम कर रहे है। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में उनके साथ रुमर गर्लफ्रेंड दिशा पटानी नजर आएँगी इसी सिलसिले में आज कल टाइगर साजिद के ऑफिस के चक्कर लगा रहे है। हाल ही में उन्हें फिर से साजिद के ऑफिस के बाहर स्पोट किया गया था। फिलहाल टाइगर अभी मुन्ना माईकल के प्रमोशन में बिजी है और साथ ही वो करण जौहर की आगामी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में भी नजर आने वाले है जिनमे उनके साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपना डेब्यू करने जा रही है।

publive-image Tiger Shroffpublive-image Tiger Shroffpublive-image Tiger Shroffpublive-image Tiger Shroff
Advertisment
Latest Stories