New Update
/mayapuri/media/post_banners/cf66f58598b329fb26389bc5fb699822bc9f5f4aaa0e12adc59a0c909720cb78.jpg)
टाइगर श्रॉफ ने लांच किया 10 फीट लम्बे कैनवस पर 'मुन्ना माइकल' का पोस्टर. इस फिल्म से टाइगर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट दे रहे है. इस पोस्टर रिलीज़ पर टाइगर एक अलग अवतार में नजर जहाँ उन्होंने अपने फैन के साथ सेल्फी क्लिक करवाई और माइकल जैक्सन का सिग्नेचर स्टेप यानी मून वॉक भी किया. इस फिल्म का निर्देशक सब्बीर खान कर रहे हैं. फिल्म में टाइगर, माइकल जैकसन के एक बहुत बडे फैन का किरदार निभाते नजर आएंगे जिसका बचपन मुंबई की सडकों पर बीता है. फिल्म की शूटिंग मुंबई में जारी है और यह अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म में टाइगर के साथ डेब्यू कर रही हैं निधी अग्रवाल और फिल्म में टाइगर के साथ नवाजुद्दीन सिद्धीकी भी नजर आयेंगे. ये फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/ae5f60dc3bfe6c174cd0f6819b5e35741800fef0668c4a0df32d0a7dedb7550a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bbf6534b23fa6e1c61d38d0a43feaa40b355c208cd5bb1deec6098c1a795094c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/75f398f8d1d66bc9104c08606fb8d602c0997d52a1ba698564019bfcc7978f2a.jpg)
Latest Stories