/mayapuri/media/post_banners/ddbd34223b3bd8b3cbbc1ab743063f0923beec0ca53a2ec427c5831b341c3ebb.jpg)
तिग्मांशु धूलिया की अगली फिल्म 'राग देश' का प्रमोशऩ शनिवार को दिल्ली में किया गया। इस फिल्म का ट्रेलर 28 जून को संसद में रिलीज किया गया था। ऐसा पहली बार है जब किसी फिल्म का ट्रेलर संसद में रिलीज किया गया था। इस दौरान फिल्म के कलाकार कुणाल कपूर और मोहित मारवाह औऱ फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलियान औऱ फिल्म के प्रोड्यूसर गुरुदीप सप्पल ने मीडिया से रूबरु हुए औऱ 'राग देश' के बारे मे बताया। 1945 में हुए मशहूर रेड फोर्ट ट्रायल्स पर बेस्ड है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इंडियन नेशनल आर्मी के तीन अधिकारी कर्नल प्रेम सेहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जर्नल शाह नवाज खान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में भारत को आजाद कराने की जंग लड़ते हैं और कैसे अंग्रेज उन पर हत्या का मुकदमा चलाते हैं।
'राग देश' 28 जुलाई को रिलीज हो रही है और इसी दिन मोहित के कजिन अर्जुन और अनिल कपूर की फिल्म 'मुबारकां' रिलीज हो रही है। बता दें कि मोहित मारवाह अनिल कपूर की बहन के बेटे हैं ' अब देखना ये होगा कि इस टक्कर में कौन बाजी मार जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/2b311af3ff896898d81f27f0d249fa37470f7172d96bcaa08ab0de3dfa6557cc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6eba67d96ab7d352a9d4f41007288913091c874dcf4bbcda5a135e47b7544f26.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ddb05b04b9fa0f17098cea056827fe12811fec56d800cc10b76458155d0e27e3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2ec0f4c4ab2c86630b9fd8d81b5780188be5d315f21edb93953ac4ba9ba1d8ae.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ac55972b01cd2e7c59c46b5fdb6bd3b7aae3be5ae56842c5893f322aca2473aa.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dd670277b8167f4b321a2f99ea31a797dbb2d5865ae231b3fba630b9884c0d31.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6c0f09c67b72afd1a1b9b8b97112cfce2ce81e38f85d582af5b13f728520e544.jpg)