Advertisment

'अमृता और मैं' के प्रीमियर पर पहुंची टिस्का चोपड़ा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'अमृता और मैं' के प्रीमियर पर पहुंची टिस्का चोपड़ा

मुंबई में बॉलीवुड शॉर्ट फिल्म 'अमृता और मैं' का प्रीमियर रखा गया जहाँ इस फिल्म की कास्ट के साथ  टिस्का चोपड़ा भी इस प्रीमियर को अटेंड करने पहुंची. जहाँ टिस्का ने इस फिल्म को देखने के बाद इस फिल्म की काफी सरहना की. उन्होंने कहा की “दर्शकों का फिल्में देखने का नजरिया बदल रहा है वो बॉलीवुड की फिल्मों की ही तरह शॉर्ट फिल्मों को भी पसंद कर रहे है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा अगर कभी मुझे मौका मिलेगा तो मैं भी अमृता प्रीतम का किरदार निभाना चाहूंगी” इस फिल्म की कहानी साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की प्रेम कहानी को दर्शाती है जिसे डायरेक्ट किया है. सुमित मिश्रा ने।

Advertisment
publive-image Tisca Choprapublive-image Tisca Chopra
Advertisment
Latest Stories