टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. शो का पहला एपिसोड 28 जुलाई, 2018 को प्रसारित हुआ था. तब से अब तक जेठालाल का परिवार और तारक मेहता की पूरी टीम देशभर के दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही है. इस खास मौके गोकुलधाम सोसाइटी में 'खुशियों के दशक' का जश्न मनाया गया. तारक मेहता की पूरी टीम इस जश्न में शामिल हुई और इन्होंने 'हंसो हंसाओ दिवस' धूमधाम से सेलिब्रेट किया. सेट की कई तस्वीरों और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें तारक मेहता की टीम नाचते-गाते, जश्न मनाते और केक काटती नजर आ रही हैं. शो में बबिता अय्यर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने इस जश्न का वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया है. बता दें, टीवी पर यह एपिसोड 30 और 31 जुलाई को प्रसारित होगा.
28 जुलाई को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अपने 10 साल पूरे किए
आपको बता दें की 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ऐसा कॉमेडी सीरियल है, जो बिना रुके और लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. न तो इसमें कभी कोई लीप आया और न ही कैरेक्टर्स को लेकर कोई छेड़छाड़ ही की गई. जेठालाल और उनकी गोकुलधाम सोसाइटी अपने 11वें साल में कदम रखने जा रही है. 28 जुलाई को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अपने 10 साल पूरे किए. शो के जेठालाल, दयाबेन, बाबूजी, टप्पू, मेहता साब, सोढी और पोपटलाल जैसे कैरेक्टर घर-घर में लोकप्रिय हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई है.