Advertisment

ऊबर ने ऊबरसेफ अभियान की घोषणा की

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
ऊबर ने ऊबरसेफ अभियान की घोषणा की

दुनिया की सबसे बड़ी ऑन-डिमांड राईड शेयरिंग कंपनी, ऊबर ने आज अपने ऊबरसेफ अभियान के तहत कई राईडर एंव ड्राईवर केंद्रित अभियानों कि घोषणा की। इससे अपने प्लेटफॉर्म पर राईड के दौरान सुरक्षा के प्रति कंपनी की निरंतर प्रतिबध्दता की पुष्टि होती है। इनमें सभी ड्राईवर्स के लिए शेयरट्रिप फिचर शामिल है, जिसके द्वारा वो अपने परिवार एंव दोस्तों को अपनी ट्रिप के विवरण जैसे मार्ग एवं ईटीए आदि रियल टाईम में बता सकेंगे। वाहन सही व्यक्ति चला रहा हो, यह सुनिश्चित करने के लिए ऊबर ने अपने प्लेटफॉर्म पर ड्राईवर पार्टनर खाते की जांच व डि-डुप्लिकेशन के लिए भी एक अभियान लॉन्च किया, जिससे राईडर को पूरी राईड के दौरान सुरक्षित और भरोसेमंद अनुभव मिलेगा।

ड्राईवर शेयर ट्रिप फिचर  ऊबर राईडर्स को अपने संपर्कों के साथ अपनी ट्रिप का स्टेटस शेयर करने की सुविधा पहले से हि दे रहा है। अब इसके शेयर माई ट्रिप फिचर के द्वारा ड्राईवर्स भी राईवर्स भी राईडर की निजता को प्रभावित किए बिना तथा कोई भी व्यक्तिगत जानकारी या ड्राप ऑफ या पिक-आप प्वाईंट्स का सुलासा किए बिना अपनि ट्रिप की जानकारी अपने प्रियजनों से बांट सकते हैं। इससे ड्राईवर के परिवार व दोस्तों को न केवल वो कहां है, इसकी जानकारी मिलती रहेगी , बल्कि अनके घर वापस  आने  के समय का भी अनुमान मिल जाएगा। यह विशेषता दिल्ली, कोलकाता, जयपुर अहमदाबाद मुंबई , पुणे, लखनऊ में आज शुरू कू जाएगी और यह इस माह के अंत तक पूरे भआरत में प्रारंभ कर दी जाएगी।

Advertisment
Latest Stories