केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर के 75 वें जन्मदिन समारोह में भाग लिया By Mayapuri Desk 14 Jul 2019 | एडिट 14 Jul 2019 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर केंद्रीय सूचना और प्रसारण और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर शनिवार को मुंबई में नेहरू सेंटर सभागार, वर्ली में, अपने 75 वें जन्मदिन पर हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर को सम्मानित करने के लिए शास्त्रीय संगीत में शामिल हुए। पद्म विभूषण और संतूर लीजेंड पंडित शिवकुमार शर्मा, वरिष्ठ कलाकार डॉ। बाबासाहेब तारणेकर और अरुण गोडबोले इस अवसर पर उपस्थित थे। तबला पर श्री योगेश सांसी के साथ इस आयोजन को संतूर के प्रतिपादक राहुल शर्मा ने सुनाया। बेगम परवीन सुल्ताना द्वारा एक मुखर गायन भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें मुकुंदराज देव और श्रीनिवास आचार्य थे। मंत्री और अन्य गणमान्य लोगों ने पंडित कारेकर को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। पंडित प्रभाकर कारेकर की एक पुस्तक भी इस अवसर पर जारी की गई। 75th Birthday Celebration of Pandit Prabhakar Karekar Prakash Javadekar 75th Birthday Celebration of Pandit Prabhakar Karekar 75th Birthday Celebration of Pandit Prabhakar Karekar 75th Birthday Celebration of Pandit Prabhakar Karekar 75th Birthday Celebration of Pandit Prabhakar Karekar 75th Birthday Celebration of Pandit Prabhakar Karekar 75th Birthday Celebration of Pandit Prabhakar Karekar 75th Birthday Celebration of Pandit Prabhakar Karekar #Prakash Javadekar #75th Birthday Celebration #Pandit Prabhakar Karekar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article