केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली में "ब्रोडकास्ट सेवा पोर्टल" का शुभारंभ किया By Mayapuri Desk 04 Apr 2022 in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर भारत के माननीय I & B मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर की उपस्थिति में, भारत सरकार ने 4 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय मीडिया केंद्र नई दिल्ली में 'प्रसारण सेवा पोर्टल' लॉन्च किया। प्रसारण क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों के लिए single point facility के समान एक एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल। ब्रोडकास्ट सेवा पोर्टल एक ऑनलाइन इंटरफेस है जो मंत्रालय के हितधारकों को प्रसारण क्षेत्र में विभिन्न सेवाओं के लिए अनुमोदन/अनुमति लेने में सक्षम बनाता है। पोर्टल में निम्नलिखित प्रसारण सुविधाएं शामिल हैं PrIVATE Satellite tv channels Teleport operators Multi-Serivce Operators ( cable operators) Community Radio stations (CRS) Private Fm Channels माननीय प्रधान मंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण का विस्तार करते हुए, श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारत को डिजिटल इंडिया ड्रीम के करीब एक कदम आगे ले जाने के लिए सभी मीडिया के सामने इस पोर्टल का उद्घाटन किया। #Anurag Singh Thakur #Broadcast Seva Portal in New Delhi #Shri Anurag Singh Thakur हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article