Advertisment

मुंबई में हुई कोर्टरूम ड्रामा फिल्म मुल्क की प्रेस कॉन्फ्रेंस

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में हुई कोर्टरूम ड्रामा फिल्म मुल्क की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुंबई के क्लासिक क्लब में आयोजित हुई कोर्टरूम ड्रामा फिल्म मुल्क की प्रेस कॉन्फ्रेंस जिसमे फिल्म की टीम से तापसी पन्नू, अनुभव सिन्हा, मनोज पाहवा और प्रतिक बब्बर शामिल हुए. फिल्म में इनके साथ ऋषि कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. मुल्क की कहानी वही है जो इस समाज में हर रोज हो रहा है। इस फिल्म में सिर्फ वही दिखाया गया है जो हो रहा है। इसका समाधान किसी को नहीं मालूम।

अगर हर रोज अखबारों में और टेलीविजन पर एक ही तरह की खबरें चलती रहें तो इसका मतलब मामला गरम

कोई नहीं जानता कि इस समाज को कैसे सुधारा जा सकता है। फिल्म की लीड हीरोइन तापसी ने बताया कि उन्हें राजनीति में कभी रुचि नहीं रही। वो नहीं जानती कि देश में क्या हो रहा है। वह बिल्कुल भी पॉलीटिकली एक्टिव नहीं हैं। उन्हें सब कुछ टीवी और मीडिया से ही पता चलता है। उनका कहना है कि अगर हर रोज अखबारों में और टेलीविजन पर एक ही तरह की खबरें चलती रहें तो इसका मतलब मामला गरम है।

Taapsee Pannu Taapsee PannuPrateik Babbar Prateik BabbarAnubhav Sinha Anubhav SinhaAnubhav Sinha Anubhav Sinha, Manoj Pahwa Anubhav Sinha, Manoj PahwaTaapsee Pannu

Taapsee Pannu

publive-image

Advertisment
Latest Stories