विकी कौशल फिर पहुँचे उरी बेस केंप और ज़ोर से बोले "How's the Josh?"

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
विकी कौशल फिर पहुँचे उरी बेस केंप और ज़ोर से बोले "How's the Josh?"

विकी कौशल एक से बढ़कर एक फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन उरी हमले पर आधारित फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' उनकी अबतक की सबसे बड़ी फिल्म है। उनको अच्छे ऐक्टर से एक स्टार बनाने में आदित्य धर निर्देशित उरी सर्जिकल स्ट्राइक का ही हाथ है। विकी कौशल फिर पहुँचे उरी बेस केंप और ज़ोर से बोले "How

साल 2019 में, 11 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने वॉर फिल्म्स की हिस्ट्री में एक नया चैप्टर जोड़ दिया था। फिल्म पूरे देश में बहुत पसंद की गई थी और फिल्म के बैकग्राउन्ड स्कोर को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। उसी के चलते उरी बेस कैम्प से विकी कौशल को कल यानी 7 मार्च का बुलावा मिला था। उन्हें एक गेस्ट की तरह उरी बेस कैम्प बुलाया गया था। विकी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस को बताया कि वो बहुत बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। खुद उनके शब्दों में - 'My heartfelt thanks to the Indian Army for inviting me to the Uri Base Camp, Kashmir. Thank You for giving me an opportunity to spend a lovely day with the locals who were so full of warmth and amazingly talented. It is the biggest honour for me to be in company of our great armed forces. Thank You. Jai Hind'

(मैं तहेदिल से इंडियन आर्मी का शुक्रियअदा करता हूँ जो उन्होंने मुझे उरी बेस कैम्प, कश्मीर में इन्वाइट किया। मुझे आमजन के साथ एक शानदार दिन बिताने का मौका देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। ये लोग बहुत जिंदादिल हैं और बहुत टैलन्टिड हैं। भारतीय सेना के साथ समय बिताना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। जय हिन्द')

विकी कौशल जब बने थे मेजर विहान शेरगिलविकी कौशल फिर पहुँचे उरी बेस केंप और ज़ोर से बोले "How

विकी यूं तो अपने हर कैरिक्टर में गहराई तक उतर जाते हैं लेकिन जब बात उरी की आती है, तो उनका बेस्ट अंदाज़ देखने को मिलता है। उरी में मेजर विहान शेरगिल बने (यह काल्पनिक कैरिक्टर भारतीय सेना स्पेशल फोर्स के मेजर माइक टैगों पर आधारित था) तो दर्शकों की दिल खोलकर तारीफ़ें लूट ले गए। इस फिल्म में उनका एक डाइलॉग जो सबसे ज़्यादा पसंद किया गया था वो था 'How's the Josh?' जिसे आज भी उनके फैंस दोहराते रहते हैं।

इसी साल वह सुजीत सरकार की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में नज़र आने वाले हैं। सरदार उधम सिंह वो क्रांतिकारी थे जिन्होंने जनरल डायर को मारकर 1919 के जलियाँवाला बाग में हुई निर्मम नरसंहार का बदला लिया था।

-विकी कौशल फिर पहुँचे उरी बेस केंप और ज़ोर से बोले "How

विकी कौशल फिर पहुँचे उरी बेस केंप और ज़ोर से बोले "How

Latest Stories