Advertisment

वरुण और आलिया ने लॉन्च किया फिल्म कलंक का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
वरुण और आलिया ने लॉन्च किया फिल्म कलंक का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’

कुछ दिन पहले ही फिल्म कलंक का पहला गाना 'घर मोरे परदेसिया' रिलीज हुआ था। जिसमें आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित की जुगलबंदी दिखीं। अब हाल ही में इस फिल्म का दूसरा गाना 'फर्स्ट क्लास' रिलीज हो गया है। फिल्म के गाने में वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं। मुंबई इस इस गाने को लॉन्च किया गया जिसमे वरुण और आलिया शामिल हुए इस सॉन्ग लॉन्च में वरुण और आलिया ब्लैक लुक में नजर आएं।

आलिया भट्ट के लुक की बात करें ब्लैक कुर्ता के साथ ब्लैक सरारा पहने हुए नजर आईं। जिसमें सिल्वर एंब्राइड्री की गई थी वहीं वरुण धवन के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का कुर्ता पायजामा पहना। जिसके साथ ब्लैक कलर की शूट पहनें। इस लुक में वुरण काफी हैंडसम नजर आएं।

वरुण और आलिया ने लॉन्च किया फिल्म कलंक का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’ Varun Dhawan, Alia Bhattवरुण और आलिया ने लॉन्च किया फिल्म कलंक का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’ Alia Bhatt, Varun Dhawanवरुण और आलिया ने लॉन्च किया फिल्म कलंक का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’ Varun Dhawanवरुण और आलिया ने लॉन्च किया फिल्म कलंक का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’ Alia Bhatt, Varun Dhawanवरुण और आलिया ने लॉन्च किया फिल्म कलंक का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’ Alia Bhatt, Varun Dhawanवरुण और आलिया ने लॉन्च किया फिल्म कलंक का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’ Alia Bhatt, Varun Dhawanवरुण और आलिया ने लॉन्च किया फिल्म कलंक का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’ Alia Bhatt, Varun Dhawanवरुण और आलिया ने लॉन्च किया फिल्म कलंक का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’ Alia Bhatt, Varun Dhawanवरुण और आलिया ने लॉन्च किया फिल्म कलंक का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’ Varun Dhawan, Alia Bhattवरुण और आलिया ने लॉन्च किया फिल्म कलंक का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’ Varun Dhawan, Alia Bhattवरुण और आलिया ने लॉन्च किया फिल्म कलंक का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’ Varun Dhawan, Alia Bhatt

Advertisment
Latest Stories