New Update
/mayapuri/media/post_banners/30b4899f3b3d9e11992b1b0055369db1880c89cc2583e05d7943488bcaff3fe4.jpg)
बॉलीवुड एक्टर्स सारा अली खान और वरुण धवन ने 8 नवंबर को मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर 1' का प्रमोशन किया.
प्रमोशन के दौरान वरुण धवन कुल लुक में नजर आए तो वहीं सारा अली खान बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थी.
वरुण धवन ने ब्लू रंग की डेनिम जैकेट के साथ व्हाइट शर्ट और व्हाइट रिप्ड जींस पहनी थी.
तो वहीं सारा अली खान ट्रेंडी लुक में नजर आई. उन्होंने प्रिंटेड ब्लू डेनिम शॉर्ट्स के साथ टैंक टॉप और बांधने वाली शर्ट पहनी थी.
बता दें कि यह फिल्म 1995 में आई फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का रीमेक है. और इसे डेविड धवन ने निर्देशित किया है.
फोटो क्रेडिट- राकेश दवे
Latest Stories