Advertisment

'वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे' के अवसर पर साफ-सफाई ड्राइव को सपोर्ट करते हुए नजर आए वरुण धवन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे' के अवसर पर साफ-सफाई ड्राइव को सपोर्ट करते हुए नजर आए वरुण धवन

'वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे' पर वरुण धवन ने जुहू के लोगों के स्वयंसेवी संगठन फॉरवर्ड 69 का साथ देते हुए नज़र आए वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर वे प्लास्टिक पॉल्यूशन से मुकाबला करते हुए दिखाई  दिए। 'वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे' पर वे इस संगठन के साथ मिलकर समुद्र तट पर प्लास्टिक की बोतलों को तोड़ा साथ ही वे लोगों को  प्लास्टिक यूज न करने की अपील भी कर रहे थे। वरुण ने  आज के युवाओं से बातचीत की  और उन्हें इस इनिशिएटिव को सपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही साथ  उन्हें  समुन्द्र तट को साफ़ रखने के लिए  भी इनकरेज किया।

वरुण ने इस बारे में कहा, 'मैंने कई शामें समुद्र तट पर गुजारी हैं, कभी क्रिकेट खेलते हुए तो कभी गोला खाते हुए. आज इसकी हालत देखकर मुझे दुख होता है. इसलिए मेरे दिमाग में इसकी सफाई का ख्याल आया. मैं चाहता हूं कि मेरी नवजात भतीजी जुहू बीच पर खेले, जैसे हम खेला करते थे।

publive-image Varun Dhawan publive-image Varun Dhawan publive-image Varun Dhawan

Advertisment
Latest Stories