Advertisment

कंचना 3 की शूटिंग के लिए चेन्नई रवाना हुई साउथ एक्ट्रेस वेदिका कुमार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कंचना 3 की शूटिंग के लिए चेन्नई रवाना हुई साउथ एक्ट्रेस वेदिका कुमार

वेदिका कुमार दक्षिण भारतीय फिल्मों का एक जाना-माना चेहरा है, उन्होंने मलयालम, तेलगु, तमिल, कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। हाली ही में उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहाँ वो साउथ की फिल्म कंचना 3 की शूटिंग के लिए पहुंची आपको बता दें की जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वेदिका अपने करियर की शुरूआत 'द बॉडी' से करने जा रही हैं और फिल्म में वेदिका के अपोजिट अभिनेता इमरान हाशमी नजर आएंगे। फिल्म को डायरेक्टर जीतू जोसेफ कर रहे हैं।

कंचना 3 की शूटिंग के लिए चेन्नई रवाना हुई साउथ एक्ट्रेस वेदिका कुमार Vedhika Kumarकंचना 3 की शूटिंग के लिए चेन्नई रवाना हुई साउथ एक्ट्रेस वेदिका कुमार Vedhika Kumarकंचना 3 की शूटिंग के लिए चेन्नई रवाना हुई साउथ एक्ट्रेस वेदिका कुमार Vedhika Kumar

Advertisment
Latest Stories