सब्जी बेचने वाले अरुण कुमार निकम ने सोनू सूद के सम्मान में “दिल से सलाम” गाना बनाया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सब्जी बेचने वाले अरुण कुमार निकम ने सोनू सूद के सम्मान में “दिल से सलाम” गाना बनाया

सब्जी बेचने से लेकर बॉलीवुड सिंगर बनने का सफर तय करने वाले अरुण कुमार निकम के गाने ‘दिल से सलाम’ को भजन सम्राट अनूप जलोटा ने लॉन्च किया। यह गाना भारत के अपने हीरो सोनू सूद के सम्मान में बनाया गया है! गाने के लॉंच पर कॉमेडियन सुनील पाल के साथ-साथ बॉलीवुड की कई हस्तियाँ मौजूद थीं।इस गाने के निर्माता हैं सुभाष दावर और अशोक हडिया हैं ।

इस गीत का लेखन करने के साथ ही अरुण कुमार निकम ने खुद ही इस गाने को अपनी आवाज में संगीतकार गौरव कुमार के निर्देषन में गाया है। जबकि वीडियो का निर्देशन अरुण कुमार निकम ने ही किया है। अपनी यात्रा के संदर्भ में अरुण कुमार निकम ने कहा- “कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान जब मैं सोनू सूद से मिलने का अवसर पाने का इंतजार कर रहा था,तभी मुझे इस गाने का ख्याल आया।मैने गाना लिख और इसे रिकार्ड करने के बाद मैं सोनू सूद से मिला। उन्हे गाना सुनाकर उनसे सहमति हासिल की। उसके बाद गाने पर आगे का काम पूरा किया।”

सब्जी बेचने वाले अरुण कुमार निकम ने सोनू सूद के सम्मान में “दिल से सलाम” गाना बनाया

इस गाने का लोकार्पण करते हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा- “अरुण में बहुत प्रतिभा है और यह गाना सोनू सूद के सम्मान में बनाया गया है, जिन्होंने समाज की भलाई के लिए बहुत से काम किए हैं।इस गाने में अरुण की मेहनत और समर्पण साफ नजर आता है। मेरी दुआ है कि जल्द ही अरुण को फिल्मों में पाष्र्वगायन के मौके मिलेंगें।”

इस गाने का निर्माण ‘श्री शुभ लाभ फिल्म प्रोडक्शन हाउस’ बैनर तले हुआ है। इस गाने के निर्माता डॉक्टर संजय पटेल, सुभाष दवर और अशोक हडिया हैं। जय तिलेकर और ख्याति भट्ट इसमें लाइन प्रोडूसर रहे।अरुण कुमार निकम इस गाने के गायक, लेखक और निर्देषक है। जबकि इस गाने का संगीत गौरव कुमार ने दिया है। इसके एडीटर आशीष और संदीप हैं।

सब्जी बेचने वाले अरुण कुमार निकम ने सोनू सूद के सम्मान में “दिल से सलाम” गाना बनाया

“दिल से है सलाम” गाने के लोकार्पण के अवसर पर अरुण कुमार निकम ने कहा- “मैं इस गाने के निर्माताओं का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इसे बनाने में पूरा साथ दिया। मैं अनूप जलोटा जी का बहुत आभारी हूँ कि वह इस गाने के लॉंच पर आए और मेरा गाना लॉन्च किया। यह गाना मेरे लिए बहुत खास है। सोनू सूद जी के लिए मेरी तरफ से यह एक सम्मान और सलाम है,जिन्होंने कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान आम जानता की दिल खोल कर मदद की और एक सच्चे हीरो साबित हुए। इस गाने का एक ही लक्ष्य है कि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। अगर इस गाने को लोगों ने पसंद किया, तो यही मेरा सबसे बड़ा इनाम होगा और शायद इंडस्ट्री के दरवाजे मेरे लिए खुल जायेंगे।”

Latest Stories