Advertisment

मुंबई में वर्सोवा फिल्म फेस्टिवल 2019 के उद्घाटन में शामिल हुए सितारे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में वर्सोवा फिल्म फेस्टिवल 2019 के उद्घाटन में शामिल हुए सितारे

मुंबई में वर्सोवा फिल्म फेस्टिवल 2019 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया इस समारोह में डॉ भारती लवेकर वर्सोवा महोत्सव में एक बार फिर से भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। स्थानीय विधायक भारती लवेकर द्वारा आयोजित वर्सोवा महोत्सव में उन्हें वर्सोवा गौरव सम्मान से नवाज़ा गया। रवि किशन की मैनेजर बिलकिस कपाड़िया ने बताया की शूटिंग में व्यस्तता के कारण समारोह में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति रवि किशन शुक्ला और पुत्र सक्षम शुक्ला ने यह सम्मान मुख्यमंत्री के हाथो लिया।

इस मौक़े पर निर्माता बोनी कपूर और साजिद नदियादवाला को भी इस सम्मान से नवाज़ा गया। बिलक़िस कपड़िया ने बताया की रवि किशन हिंदी फ़िल्म मरजाँवा की शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण समारोह का हिस्सा नहीं बन पाए। आपको बता दें की रवि किशन को देश विदेश में अभी तक दो सौ से भी अधिक अवार्ड और सम्मान मिल चुका है। हाल ही में लखनऊ में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा गया था।  रवि किशन ने इस सम्मान के लिए अपने सोशल मीडिया पेज पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, विधायक भारती लवेकर और स्थानीय लोगों के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

मुंबई में वर्सोवा फिल्म फेस्टिवल 2019 के उद्घाटन में शामिल हुए सितारे Dr.Bharati Lavekarमुंबई में वर्सोवा फिल्म फेस्टिवल 2019 के उद्घाटन में शामिल हुए सितारे Dr.Bharati Lavekarमुंबई में वर्सोवा फिल्म फेस्टिवल 2019 के उद्घाटन में शामिल हुए सितारे Sajid Nadiadwala, Boney Kapoor, Dr. Bharati Lavekar and CM Devendra Fadnavisमुंबई में वर्सोवा फिल्म फेस्टिवल 2019 के उद्घाटन में शामिल हुए सितारे Dr.Bharati Lavekar and Mumbai CM Devendra Fadnavisमुंबई में वर्सोवा फिल्म फेस्टिवल 2019 के उद्घाटन में शामिल हुए सितारे Sajid Nadiadwala, Boney Kapoor, Dr. Bharati Lavekar and CM Devendra Fadnavis

Advertisment
Latest Stories