Advertisment

धर्मवीर फिल्म के बड़े मेघा ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे राजनेताओं के साथ साथ दिग्गज कलाकार

New Update
धर्मवीर फिल्म के बड़े मेघा ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे राजनेताओं के साथ साथ दिग्गज कलाकार

के.रवि (दादा)

मशहूर निर्माता/निर्देशक मनमोहन देसाई जी की साल 1977 में अभिनेता धर्मेंन्द्र जीनत अमान,  जीतेन्द्र, प्राण जैसे दिग्गज कलाकारो से भरी बॉलीवुड की चर्चित हिंदी ​फिल्म थी। जो उन दिनों गानों के साथ साथ कई कारणों से मशहूर हुई और  आगे चलकर गोल्डन जुबीली भी  साबित हुई थी। जिसका नाम था धर्मवीर। और कुल मिलाकर  45 सालो बाद अब इसी नाम से एक मराठी फिल्म धर्मवीर (मुक्काम  पोस्ट ठाणे) बनाई गई है जिसका ट्रेलर कल शाम शनिवार के दिन मुंबई बांद्रा के पांच सितारा होटल  ताज लैंड्स एंड होटल में भारी तादाद में वीआईपी, सेल्ब्स की मौजूदगी में  लॉन्च हुआ।

Advertisment

publive-image

ये मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ पुर्व शिवसेना नेता स्वर्गीय आनंद दिघे की जीवनी पर आधारित है। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के मौके पर बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां मौजूद थीं जिसमें सलमान खान, रितेश देशमुख, गुलशन ग्रोवर, भाग्यश्री, अमिषा पटेल  और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की मुख्य उपस्थिति में उनके संपूर्ण परिवार समेत कई नेता, मंत्रीगण भी मौजूद थे।

publive-image

वैसे यह फिल्म धर्मवीर’ 13 मई 2022  को  सिनेमाघरों में प्रदर्शित  हो रही है। जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के आनंद दिघे की  मुख्य भूमिकाओं में हैं प्रसाद ओक, साथ में  क्षितिज दाते और मकरंद पाध्ये। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में मौजूद सलमान खान ने प्रवीण तरडे की फिल्म ‘धर्मवीर’ की जमकर तारीफ की। सलमान ने कहा कि आनंद दिघे जी और मेरे में 2 समानताएं हैं। वे एक बैडरूम में रहते थे और मैं भी एक ही बैडरूम में रहता हूं। हमारी दूसरी समानता ये है कि हम दोनों अविवाहित हैं।

publive-image

इस पर मजाक मजाक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सलमान ख़ान को देखकर कहां की आप में आंनद दिघे में की समानताएं बंया की। पर आप दोनों में और एक समानता हैं वह है की आप दोनों भी दबंग हो, मसलन एक फिल्मों के दबंग तो दुसरे राजनिति के दबंग।

publive-image

ज्ञात हो की सलमान ख़ान एक स्टाइलिश लुक में ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च में पंहुचे थे। सलमान ने ब्लैक एंड ब्लू थ्री पीस सूट पहना था। इस कार्यक्रम में अभिनेता और निर्देशक प्रसाद ओक, आनंद चिंतामणि, दिघे के लुक में आऐ थें जिसे वहां आऐ सभी लोगों ने काफी सराहा।

publive-image

ट्रेलर लॉन्च में महामंत्री एकनाथ शिंदे भी शिरकत की। शिंदे ने अपने गुरू आनंद दिघे के बारे में बताया कि आनंद दिघे शिवसेना के मुख्य आधार थे। इस फिल्म के माध्यम से उनके विचारों को पूरी दुनिया में फैलाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। मंगेश देसाई ने हमारा मिशन पूरा कर लिया है और प्रवीण तरडे  अब इसे आपके सामने बखूबी पेश किया हैं।

publive-image

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि आनदं दिघे ने कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाई, वो हमेशा स्फूर्तिदायक थे। एकनाथ शिंदे ने सभी से इस फिल्म धर्मवीर को थेटर में जाकर  देखने की अपील की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आनंद चिंतामणि दिघे, ठाणा जिला के  शिवसेना पार्टी के दिग्गज नेता थे और ठाणे जिला इकाई के प्रमुख थे। आनंद दिघे को अक्सर ताकतवर नेता के रूप में याद किया जाता है।

publive-image

मराठी फिल्म धर्मवीर के प्रदर्शन से पहले  साल 2016  में निर्देशक. नागनाथ मंजूले की सैराट ने  ब्लॉकबस्टर सफलता के साथ मराठी सिनेमा की दुनियां में एक बड़ी छलांग लगाई। नागराज मंजुले-निर्देशन ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग  90 करोड़ की कमाई की। एक क्षेत्रीय फिल्म होने के बावजुद, सैराट देशव्यापी  बन गया। सैराट के बाद किसी भी फिल्म ने ऐसा कारोबार नहीं किया। फिर भी, कई फिल्में बड़ी कमाई करने वाली निकलीं। महामारी के बाद, झिम्मा और पांडु जैसी फिल्मों ने भी बड़ा काम किया।

publive-image

जैसे की फरवरी 2022 में, पीरियड एक्शन फिल्म पवनखिंड एक ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी। हालांकी  शेर शिवराज नामक मराठी फिल्म भी, जो दो सप्ताह  पहले प्रदर्शित हुई थी, भी उत्साहजनक संख्या डालने में कामयाब रही।और अब, सभी की निगाहें प्रवीण तरडे की धर्मवीर पर हैं, जो अगले हफ्ते रिलीज हो रही है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और सुपरस्टार सलमान खान थे।

publive-image

इस जलसे में सुपरस्टार सलमान खान का तो अंदाज ही निराला था। सलमान ख़ान ब्लैक सूट और नेवी ब्लू शाइनी शर्ट में रॉयल अंदाज में नजर आए। उद्धव ठाकरे इवेंट में शिरकत करने बेटे आदित्य ठाकरे,और पत्नि रश्मि ठाकरे के साथ पहुंचे थे। जहां सीएम ने ग्रे कलर का कुर्ता पहना था, वहीं ब्लैकवास्केट और ब्लू शर्ट में आदित्य ठाकरे नजर आए। तो रश्मि ठाकरे रंगिबेरंगी साड़ी और ब्लू कलर के ब्लाउज  में नजर आई।

publive-image

इस इवेंट में  अभिनेत्री अमीषा पटेल भी  ब्लैक लोअर और ब्लैक-व्हाइट लाइनअप गंजी में मौजूद  थीं । सांसद संजय राऊत, सांसद श्रीकांत शिंदे, अभिनेता रितेश देशमुख, मंत्री दादासाहेब  भुसे इतने सारे सेलेब्स में अभिनेता जग्गू दादा ऊर्फ जैकी श्रॉफ अपने धांसू  बीडू अंदाज में हमेशा की तरह बिंधास्त नजर आएं। खास कर सलमान खान और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस दौरान स्टेज के सामने और स्टेज पर भी एक दुसरे के साथ नजर आएं। इस  मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ को साहिल मोशन आर्ट्स और जी स्टूडियोज  ने प्रोड्यूज किया है।  वहीं फिल्म के साथ महाराष्ट्र के  अर्बन डेवलेप्मेंट ऑफ महाराष्ट्र के मंत्री एवम आनंद दिघे के चेले एकनाथ शिंदे भी काफ़ी रुहु से जुड़े हैं।

publive-image

publive-image

धर्मवीर यह फिल्म दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे की बायोपिक है। ज्ञात हो की 1951 में जन्में आनंद दिघे लोकप्रियता के मामले में शिवसेना के प्रतिष्ठित संस्थापक बाल ठाकरे के बाद दूसरे नंबर पर माने जाते थे। साल 2000 में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। जब उनका निधन हुंवा तब उनके चहेतो ने ठाणे के मशहूर अस्पताल सिंघानिया में काफी हंगामा किया था।

publive-image

सलमान खान को यह बात पता थी की प्रवीन तरडे ने इस फिल्म धर्मवीर को बनाने में अपने आप को झोककर,  अपना दिल, अपनी आत्मा से काम लिया है। इसीलिए सलमान ख़ान उनके निमंत्रण पर जलसे में शामिल हुऐ। इसके अलावा, धर्मवीर यह फिल्म मुंबई से सटे ठाणा जिला के शिव सेना के एक महत्वपूर्ण नेता पर आधारित है, यह भी सलमान के लिए ट्रेलर लॉन्च में शामिल होने के लिए अपनी सहमति देने का एक बड़ा कारण था। जब सलमान खान को इस मौके पर बोलने का मौका मिला तब पहले ही लब्ज़ में सलमान ने कहां की मि मराठी मधे बोलनार। और सलमान ने सबको नमस्कार करके आगे कहां, फक्त दोन शब्द हां, आता मि इंग्लिश मधे बोलतोय। माझ नाव सलमान खान आहे। मला ट्रेलर फार आवड़ल।

publive-image

अब हिंदी में बोलूंगा, कहके सलमान खान आगे बोले अभी मैं उद्धवजी से बात कर रहा था, उन्होंने दिघे जी के बारे में एक बात कॉमन बोली की वे भी एक बेड रूम में रहते थे, मैं भी एक। बेड रूम में रहता हूं। फिर आदित्य जी ने भी एक कॉमन बात बोली की उनकी भी शादी नही हुई थी और मेरी भी नहीं हुई हैं। एक फिल्म आई थी धरमवीर  और यह आई धर्मवीर यह भी उतनी ही चले जितनी के धरमवीर, धन्यवाद।

शायद इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अचानक मंच पर खड़े उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर आंनद दीघे सहाब के कमर पर हाथ रखने वाले स्टाईल में नजर आए।

publive-image

Advertisment
Latest Stories