Advertisment

'तुम्हारी सुलू' की शूटिंग खत्म मेकर्स ने रखी पार्टी पहुंचे कई सेलेब्स

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'तुम्हारी सुलू' की शूटिंग खत्म मेकर्स ने रखी पार्टी पहुंचे कई सेलेब्स

टी-सीरीज और एलीप्स एंटरटेनमेंट ने रविवार 25 जून 2017 को प्रसिद्ध बार ‘वुडसाइड इन’ (अंधेरी) में अपनी सुप्तावस्था वाली फिल्म 'तुम्हारी सुलू' के सफलतापूर्वक पूरा होने का जश्न मनाया। एलीप्स में भागीदारों ने पहले ही ब्लॉबस्टर 'नीरजा' फिल्म दी है। फिल्मकार सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित ‘तुम्हारी सुलू’ एक खुश-भाग्यशाली गृहिणी के बारे में है. जिसके जीवन की कहानी बदलती रहती है. क्योंकि वह एक लोकप्रिय नाईट रेडियो जॉकी है।

हाल ही में 'तुम्हारी सुलू' ने अपनी शूटिंग पूरी की है जिसके लिए उन्होंने ने रैप पार्टी का आयोजन निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कास्बेकर, शांति शिवराम मनी और निर्देशक सुरेश त्रिवेणी ने किया था। जिसे होस्ट किया फिल्म की कास्ट विद्या बालन, आर.जे. मलिश्का और मानव कौल ने। आपको बता दें की विद्या की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'तुम्हारी सुलू' 1 दिसम्बर को रिलीज़ होगी।

publive-image Tanuj Garg and Vidya Balanpublive-image Shanti Sivaram Mainipublive-image Suresh Trivenipublive-image Atul Kasbekarpublive-image Bhushan Kumarpublive-image Tanuj Garg, Bhushan Kumar,Vidya Balan, Atul Kasbekar, Suresh Triveni, Shanti Sivaram Mainipublive-image RJ Malishka Mendonsapublive-image Shanti Sivaram Maini, Tanuj Garg,Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Suresh Triveni and Atul Kasbekar
Advertisment
Latest Stories