/mayapuri/media/post_banners/f3952df641ce7ae383364f5f99008ce550511e7083c8bdf24c0306493b595d3a.jpg)
विद्युत जामवाल थाईलैंड में अपनी आगामी फिल्म 'जंगली' की शूटिंग कर रहे हैं। अपने जन्मदिन पर भी वह सेट पर काम करते हुए नजर आए। लेकिन उनकी क्रू मेंबर्स और कास्ट ने उनके बर्थडे पर सरप्राइज प्लान किया जिसमे क्रू ने उनका जन्मदिन फिल्म के सेट पर मनाया। उन्होंने सेट को सजाया गया और सेट पर ही विद्युत् ने सबके साथ केक काटा। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर चक रसेल भी वहां मौजूद थे। थाईलैंड में विद्युत 'जंगली' की शूटिंग करने पहुंचे है जंगली पिक्चर्स की साहसिक थ्रिलर फिल्म 'जंगली' हाथी शिकार और हाथीदांत तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह मनुष्य और हाथियों के बीच एक अनूठा संबंध दर्शाती है। 'जंगली' 19 अक्तूबर, 2018 दशहरा पर रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/56c63c7e7910ee6e33b1c04cef5586837f422912437e5acb03915d3121278215.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bcb6605434665bc9ce5064a9b104d274456a7452c85ff074f3bade15de3b6918.jpg)