Advertisment

निर्देशक विनोद कापड़ी ने सेलिब्रेट किया मायरा विश्वकर्मा का जन्मदिन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
निर्देशक विनोद कापड़ी ने सेलिब्रेट किया मायरा विश्वकर्मा का जन्मदिन

नेशनल अवॉर्ड विनर विनोद कापड़ी बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी फिल्म 'पीहू' इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में सबसे पहले दिखाई जाएगी। इस फिल्म में दो साल की बच्ची ने मुख्य भूमिका निभाई है। मायरा विश्वकर्मा इस किरदार को कर रही हैं। मायरा विश्वकर्मा का जन्मदिन अँधेरी के एम.आर.पी लॉन्ज में मनाया गया जहाँ मीडिया और मेहमानों को 'पीहू' फिल्म का प्रोमो भी दिखाया गया।

पीहू दुनिया की पहली फिल्म

पोलोनिक्स मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड फिल्म के प्रेजेंटर है जिसे बनाया है भागीरथी फिल्म्स और कृष्णम मीडिया टेक प्राइवेट लिमिटेड ने। ये फिल्म दुनिया की पहली फिल्म है जिसमें एक 2  साल की बच्ची ने पूरी फिल्म में मुख्य किरदार किया।

publive-image Vishwas Deshmankar,Vinod Kapri, Myra, Rohit Vishwakarma, Swarup Dutta & Kamlesh Sahupublive-image Myra Vishwakarma & Vinod Kapripublive-image Rohit, Swarup Dutta, Vinod Kapri & Myra Vishwakarmapublive-image Rohit, Swarup Dutta, Vinod Kapri & Myra Vishwakarmapublive-image Vishwas Deshmankar, Vinod Kapri, Myra, Rohit Vishwakarma, Swarup Dutta, Kamlesh Sahu & Gagan Bhatiapublive-image Vishwas Deshmankar,Swarup Dutta, Vinod Kapri & Kamlesh Sahupublive-image Myra Vishwakarma & Vinod Kapri
Advertisment
Latest Stories