Advertisment

वूट पर ‘योके हुआ ब्रो’ कॉमेडी सीरीज हुई लॉन्च

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
वूट पर ‘योके हुआ ब्रो’ कॉमेडी सीरीज हुई लॉन्च

छोटा पर्दा हो या डिजिटल हर जगह कॉमेडी शो अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं। लोकप्रियता के बढ़ते आलम की वजह से कॉमेडी सीरीज और कमेडी शोज तेजी से दर्शकों के बीच मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं। इसी कड़ी में वूट ने ‘योके हुआ ब्रो’ 18 अगस्त से वूट के प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा। यह डिजिटल कॉमेडी शो है। जिसमें शमिता शेट्टी, रिद्धिमा पंडित, अपारशक्ति खुराना और गौरव पांडेय हैं। हरियाणा की सरजमीं पर फिल्माया गया यह शो कॉमेडी, कांड, पंच के मशालेदार जायके से भरा हुआ है। हरियाणा में लिंगानुपात बहुत कम है। स्नातक के बाद की पढ़ाई के बाद क्या माहौलरहता है ? कैसे रहते हैं ? देसी अंदाज़ में हँसी, मजाक की ठिठोली चलती है। और हर बार कुछ न कुछ घटित हो जाता है। और फिर एक दूसरे से एक हीबात पूछते हैं ‘योके हुआ ब्रो’ । शमिता शेट्टी कहती हैं कि इस शो में मेरा किरदार सुमन नाम से है। जो कि मजबूत, सुंदर सशक्त है। ऐसे किरदार निभाना मेरे लिए मजेदार अनुभव रहा। वहीं शो की रिद्धिमा पंडित का कहना है कि इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत अच्छा है। मुझे पूरा भरोसा है कि आज की युवा पीढ़ी इसे जरूर देखेंगी।

publive-image Swara Bhaskarpublive-image Shamita Shettypublive-image Sanaya Malohtrapublive-image Cast of Yo Ke Hua Bro with Garav Gandhi COO Viacom Digital Ventures & Vishal Desai Marketing Headpublive-image Ayushmann Khurannapublive-image Ayushman Khuranapublive-image Ayushman and Aparshakti Khurannapublive-image Ayushman and Aparshakti Khuranna
Advertisment
Latest Stories