Advertisment

वाक फ़ॉर ए कॉज 'माँ तुझे सलाम' का अवार्ड का शानदार आयोजन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
वाक फ़ॉर ए कॉज 'माँ तुझे सलाम' का अवार्ड का शानदार आयोजन

राबिया पटेल ने जाएंट्स ग्रुप ऑफ मुम्बई वन के संग वाक फ़ॉर ए कॉज 'माँ तुझे सलाम' का शानदार आयोजन किया। माँ को समर्पित यह बेहद शानदार समारोह मनाया गया, जिसमें बेटियों ने अपनी माँ को सम्मानित किया। डॉली ठाकुर जैसी लोकप्रिय हस्ती इस कि मुख्य अतिथि थी, जिसे लोकप्रिय एंकर सिमरन आहूजा ने होस्ट किया। रूबी माछरा (मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स 2018), एवं अर्चना जैन (रनर अप मिस इंडिया कर्वी 2019 और बीयूटीफुल्ल बॉडी 2019 की विजेता) ने शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया।

Advertisment

इस अवसर पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ मुम्बई वन की प्रेसीडेंट पायल पोकरना, जायन्ट्स ग्रुप ऑफ जोगेश्वरी की प्रेसीडेंट हिना व्यास, जेनोबिया खोडियाजी, नम्रता ठक्कर एवं स्माइली सोल्स फाउंडेशन की बीना शाह की उपस्थिति ने रौनक बढ़ा दिया। इस अवसर पर व्हील चेयर पर भी कई लोगों ने रैंप वॉक कर लोगो को प्रेरित किया। यह समारोह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें प्रगतिशील होने की प्रेरणा, कैंसर अवेयरनेस, फाइनेंसियल लिटरेसी और महिला सशक्तिकरण को प्रेरणा मिली।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

वाक फ़ॉर ए कॉज Ruby Machraवाक फ़ॉर ए कॉज Ruby Machraवाक फ़ॉर ए कॉज Ruby Machra and Simran Ahujaवाक फ़ॉर ए कॉज Ruby Machraवाक फ़ॉर ए कॉज Dolly Thakur and Ruby Machraवाक फ़ॉर ए कॉज Ruby Machra

Advertisment
Latest Stories