Advertisment

जयप्रद देसाई के डायरेक्शन में बनी यह बायोपिक 1 अप्रैल, 2022 को डिज़्नी+हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी

New Update
जयप्रद देसाई के डायरेक्शन में बनी यह बायोपिक 1 अप्रैल, 2022 को डिज़्नी+हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी

आज फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ ने फ्राइडे फ़िल्मवर्क्स और बूटरूम स्पोर्ट्स प्रोडक्शन के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेटर, प्रवीण तांबे की ज़िंदगी पर आधारित ऑफिशियल बायोपिक, 'कौन प्रवीण तांबे?' की घोषणा की, साथ ही इस फ़िल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया गया। जयप्रद देसाई के डायरेक्शन में बनी यह बायोपिक 1 अप्रैल, 2022 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें दिग्गज अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने मुख्य भूमिका निभाई है। क्रिकेट के खेल की तरह यह फ़िल्म भी उत्साह से भरी, मज़ेदार, चुनौतीपूर्ण और बेहद रोमांचक है।

publive-image

इस फ़िल्म की दिल को छू लेने वाली कहानी उस लेग स्पिनर की जिंदगी और उसके जुनून को बिल्कुल अनोखे अंदाज में बयां करती है, जिसने 41 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलकर अपने आँखों में बसे ख़्वाब को पूरा किया। उसने अपने इरादों पर अटल रहते हुए खेल के प्रति अपनी सच्ची लगन को साबित कर दिखाया। इस फ़िल्म में आशीष विद्यार्थी, परमब्रत चटर्जी और अंजलि पाटिल भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

publive-image

अपनी बायोपिक के बारे में बात करते हुए, क्रिकेटर प्रवीण तांबे ने कहा, 'मेरी ख़ुशकिस्मती है कि मेरी कहानी से बहुत से लोगों को प्रेरणा मिली है और अब  तो उस पर फ़िल्म भी बन गई है। मैं तो बस यही चाहता हूँ कि इस फिल्म के जरिए ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को अपने ख़्वाबों को पूरा करने का हौसला मिले। मैं मानता हूँ कि इंसान को कभी भी अपनी काबिलियत को कम नहीं समझना चाहिए और चाहे हालात कैसे भी हों, आपको कभी हार नहीं माननी चाहिए। मेरा परिवार और मुझे चाहने वाले सभी लोग मेरी कहानी पर आधारित इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, और सच कहूँ तो यह दिन मेरी ज़िंदगी के लिए बेहद खास होगा!'

publive-image

फ़िल्म में प्रवीण तांबे का किरदार निभा रहे अभिनेता, श्रेयस तलपड़े ने कहा: 'मेरा सौभाग्य है कि फ़िल्म इकबाल में मुख्य भूमिका निभाने के 17 साल बाद मुझे पर्दे पर प्रवीण का किरदार निभाने का मौका मिला है। इसकी कहानी बेहतरीन है और ऐसे किरदार को निभाने का मौका जीवन में बार-बार नहीं मिलता है, इसलिए फ़िल्म के निर्माण के दौरान हर लम्हा मेरे लिए बेशकीमती था जिसे मैंने अपने दिल में संजोकर रखा है। मैं बूटरूम स्पोर्ट्स और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के साथ-साथ हमारे बेहद होनहार निर्देशक जयप्रद का शुक्रगुज़ार हूँ, जिन्हें लगा कि मैं यह किरदार बखूबी निभा सकता हूँ। पर्दे पर प्रवीण का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है और इस भूमिका की तैयारी में उनके साथ बिताए गए लम्हे मेरी यादों में हमेशा मौजूद रहेंगे, जिसके लिए हम सभी की ओर से सच्ची लगन और जबरदस्त प्रयास की जरूरत थी। मैं यही उम्मीद करता हूँ कि हमारे दर्शक फ़िल्म का भरपूर आनंद लेंगे, जो उनके दिल को छूने के साथ-साथ उन्हें प्रेरणा भी देगी।'

publive-image

publive-image

इस बायोपिक के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री बिक्रम दुग्गल, स्टूडियो-प्रमुख, डिज़्नी स्टार, ने कहा, “हम हमेशा अपने सभी दर्शकों के लिए बिल्कुल अनोखी, प्रेरणादायक और भरपूर मनोरंजन करने वाली फ़िल्में बनाने की कोशिश करते हैं। 'कौन प्रवीण तांबे?' की कहानी भी बिल्कुल ऐसी ही है। लाखों लोग क्रिकेट के दीवाने हैं और इस खेल को बेहद पसंद करते हैं, और 'कौन प्रवीण तांबे?' फ़िल्म की असाधारण कहानी भी इसी खेल से जुड़े एक चैंपियन की है, जिसने हार मानने से इनकार कर दिया। हमारी ख़ुशकिस्मती है कि हमें श्री प्रवीण तांबे की प्रेरणादायक कहानी को दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने में योगदान देने का मौका मिला है। इस भूमिका के लिए श्रेयस तलपड़े बिल्कुल फिट हैं। फ़िल्म में उनका काम वाकई काबिले-तारीफ़ है और इस बायोपिक के लिए अपनी भूमिका की कसौटी पर खरे उतरे हैं। अब हम 1 अप्रैल को फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”

publive-image

फ्राइडे फ़िल्मवर्क्स एवं बूटरूम स्पोर्ट्स के संस्थापक, श्री शीतल भाटिया ने कहा, 'मुझे अपने स्पोर्ट्स बिजनेस 'बूटरूम स्पोर्ट्स' के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसकी विशेषज्ञता सच्चे इरादे और दूसरों को प्रेरणा देने वाले स्पोर्ट्स कंटेंट में होगी, लिहाजा इसे लॉन्च करने के लिए प्रवीण तांबे की कहानी से बेहतर कोई और चीज नहीं हो सकती थी। फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और डिज़्नी+ हॉटस्टार के सहयोग के बिना इस कहानी को पर्दे पर उतारना संभव नहीं था। जयप्रद देसाई, श्रेयस तलपड़े और पूरी टीम की शानदार क्रिएटिविटी के साथ-साथ सभी की लगन और मेहनत ने प्रवीण तांबे की ज़िंदगी के बेहद कठिन सफ़र को एक मज़ेदार कहानी में बदल दिया है। प्रवीण खुद लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, और उनकी कहानी यह बताती है कि सपने कभी खत्म नहीं होते।'

'कौन प्रवीण तांबे?' की कहानी किरण यदनयोपवीत ने लिखी है, जो 1 अप्रैल, 2022 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।

Advertisment
Latest Stories