/mayapuri/media/post_banners/c7715d5d01e9724b71c0a539d4a2e140aa85c44f4e3f91a103f8abe019876c78.jpg)
ज़ी टीवी के चर्चित शो ‘कुंडली भाग्य’ की प्राइमटाइम स्वीटहार्ट किरदार प्रीता के लिए यह शादी का समय है और वो जोरशोर से इसकी तैयारी में जुटी हुई हैं। उधर दर्शकों के दिलों में भी इसे लेकर जबर्दस्त उत्साह का माहौल है जो शो की शुरुआत से ही प्रीता और करण को एक होते देखना चाह रहे थे।
ज़ी टीवी के ही बेहद लोकप्रिय शो ‘कुमकुम भाग्य’ से उभरा ‘कुंडली भाग्य’ एक अतिरिक्त शो है। प्रज्ञा की लंबे समय से बिछड़ी बहनों प्रीता (श्रद्धा आर्य) और सृष्टि (अंजुम फकीह) की रोचक कहानी के साथ यह शो शुरुआत से ही देश के दर्शकों से जुड़ गया था। ये दोनों बहनें अपनी मां सरला से मिलने मुंबई आती हैं, जहां लुथरा ब्रदर्स - करण (धीरज धूपर) और रिषभ (मनित जौरा) से उनका सामना होता है। शो में एक के बाद एक लीड किरदारों से जुड़ा रहस्य खुलता रहा, विरोधी किरदारों शर्लिन (रूही चतुर्वेदी) और पृथ्वी (संजय गगनानी) की शातिर योजनाओं का खुलासा होता रहा, साथ ही करण और प्रीता की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दर्शकों में दिलचस्पी जगाती रही है।
Kundali Bhagya Cast-Anjum Fakih, Dheeraj Dhoopar, Shraddha Arya, Manit Joura and Sanjay Gagnaniशो के दौरान प्रीता और करण के बीच प्यार के इजहार की बात तो छोड़ दें, उन्हें कभी एक दूसरे के प्रति प्यार का एहसास भी नहीं हुआ, लेकिन अंदर ही अंदर दोनों जानते थे कि उनके दिलों में एक दूसरे के प्रति हमदर्दी है। हाल ही में हुए घटनाक्रमों के बीच करण अपनी जिंदगी की तमाम बड़ी मुश्किलों के लिए प्रीता को जिम्मेदार ठहराता है और वो गुस्से में आकर उससे बदला लेने का फैसला करता है। इस बीच, प्रीता की मां सरला अपनी बेटी के लिए पृथ्वी को योग्य वर के रूप में चुनती है और एक आदर्श बेटी की तरह प्रीता भी इसके लिए राजी हो जाती है। तो क्या इसका मतलब करण और प्रीता का रोमांस खत्म हो जाएगा? क्या उनके बीच पैदा हुई गलतफहमियां इतनी ज्यादा हैं कि प्रीता पृथ्वी से शादी कर लेगी? या फिर करण अपना गुस्सा शांत कर पाएगा और प्रीता से अपने मतभेदों को दूर करके अपने प्यार को पाने के लिए समय पर शादी के मंडप में पहुंच पाएगा? जानने के लिए देखते रहिए ‘कुंडली भाग्य’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे , ज़ी टीवी पर।
/mayapuri/media/post_attachments/b142984fb1e4b2d0dff3c9ff0798d2dd57e1ade878fd4111e21ee0324df4e731.jpg)
श्रद्धा आर्य कहती हैं, ‘‘प्रीता का किरदार निभाना मेरे लिए सबसे खूबसूरत सफर रहा है। ‘प्रीरन’ के सभी फैन्स आगामी शादी के ट्रैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों प्रेमी एक होंगे या हमेशा के लिए बिछड़ जाएंगे और यह दर्शकों के लिए भी एक सरप्राइज होगा। जहां मुझे भारत भर के दर्शकों का प्यार मिल रहा है, वहीं मुझे अब प्रीता के इस नए सफर में दर्शकों के इसी सहयोग की उम्मीद है।’’
Shraddha Aryaधीरज धूपर कहते हैं, ‘‘पहले तो मैँ उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने पिछले दो वर्षों से इस सफर में लगातार हमारा साथ दिया और हमें चार्ट में ऊपर बनाए रखा। शो के आगामी वेडिंग ट्रैक में दर्र्शकों को ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा जिससे इस शो का रोमांच और मनोरंजन पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगा।’’
/mayapuri/media/post_attachments/030301c941f90b3dcdd2428f38dc1b80b075da54b10665922ce86fd7e291fd44.jpg)
मनित जौरा ने कहा, ‘‘कुंडली भाग्य में आने वाला आगामी वेडिंग ट्रैक निश्चित तौर पर कहानी में एक बड़ा मोड़ लाएगा। कहानी में आगे दर्शकों के लिए बहुत-सा ड्रामा है। उम्मीद करता हूं हमें इसी तरह दर्शकों का प्यार मिलता रहेगा।’’
Manit Jouraउधर अंजुम फकीह ने कहा, ‘‘हमने हाल ही में 500 एपिसोड्स पूरे किए हैं और मुझे उम्मीद है कि हम साल दर साल इसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे और उन्हें इस शो से बांधे रखेंगे।’’
Anjum Fakihसच्चे प्यार की राह में बहुत मुश्किलें हैं और ऐसे में प्रीता के लिए ये डगर अनेक उतार-चढ़ाव भरी होगी, जहां वो अपने सपनों के राजकुमार से शादी करने मंडप में आएगी या फिर वो चुनेगी जो सही हो।
इस शादी को लेकर होने वाला तमाम ड्रामा देखने के लिए ट्यून इन कीजिए ‘कुडली भाग्य’, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)