Advertisment

गोवा में अपने दोस्तों के लिए श्वेता त्रिपाठी और चैतन्या शर्मा ने रखी प्री-वेडिंग पार्टी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
गोवा में अपने दोस्तों के लिए श्वेता त्रिपाठी और चैतन्या शर्मा ने रखी प्री-वेडिंग पार्टी

‘मसान' की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी जल्द ही रैपर चैतन्या शर्मा के साथ शादी करने वाली हैं। शादी गोवा में होगी, जिसमें करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। कल मुंबई में श्वेता-चैतन्य की प्री-वेडिंग पार्टी रखी गईं, जिसमें कई सितारे शामिल हुए। पार्टी में श्वेता ने पेस्टल पिंक लॉन्ग जैकेट लहंगा पहना था, जिस पर हैवी एम्बॉइडरी की हुई थी। लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसी के साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी।

मिनिमम मेकअप श्वेता की लुक को पूरा कर रहा था। आमिर खान की पत्नी किरण रॉय भी पार्टी का हिस्सा रहीं। उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ कलरफुल स्कर्ट पहनी थी। 'वीरे दी वेडिंग' एक्ट्रेस शिखा तल्सानिया ट्रैडीशनल लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्लू लहंगा चोली वियर किया था, जिसके साथ ऑरेंज नेट दुपट्टा कैरी किया था।

इसके अलावा इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में गुनीत मोंगा, अक्षर खुराना और नीरज घयवान। सुमित व्यास, शिखा तलसानिया, आनंद तिवारी, विवान शाह, अंगिरा धर, रसिका दुग्गल, श्रीया पिलगांवकर, मल्लिका दुआ, सपना पब्बी और जसलीन रॉयल शामिल हुई।

publive-image Chaitanya Sharma and Shweta Tripathipublive-image Chaitanya Sharma and Shweta Tripathipublive-image Kiran Raopublive-image Guneet Mongapublive-image Anand Tiwari and Angira Dharpublive-image Vivaan Shahpublive-image Sumeet Vyaspublive-image Shriya Pilgaonkarpublive-image Shikha Talsaniapublive-image Sapna Pabbipublive-image Rasika Dugalpublive-image Neeraj Ghaywan

Advertisment
Latest Stories