/mayapuri/media/post_banners/880493b8b294e73d509217624ffd47857805a013a9410874b586ae58f7cb1698.jpg)
‘मसान' की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी जल्द ही रैपर चैतन्या शर्मा के साथ शादी करने वाली हैं। शादी गोवा में होगी, जिसमें करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। कल मुंबई में श्वेता-चैतन्य की प्री-वेडिंग पार्टी रखी गईं, जिसमें कई सितारे शामिल हुए। पार्टी में श्वेता ने पेस्टल पिंक लॉन्ग जैकेट लहंगा पहना था, जिस पर हैवी एम्बॉइडरी की हुई थी। लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसी के साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी।
मिनिमम मेकअप श्वेता की लुक को पूरा कर रहा था। आमिर खान की पत्नी किरण रॉय भी पार्टी का हिस्सा रहीं। उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ कलरफुल स्कर्ट पहनी थी। 'वीरे दी वेडिंग' एक्ट्रेस शिखा तल्सानिया ट्रैडीशनल लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्लू लहंगा चोली वियर किया था, जिसके साथ ऑरेंज नेट दुपट्टा कैरी किया था।
इसके अलावा इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में गुनीत मोंगा, अक्षर खुराना और नीरज घयवान। सुमित व्यास, शिखा तलसानिया, आनंद तिवारी, विवान शाह, अंगिरा धर, रसिका दुग्गल, श्रीया पिलगांवकर, मल्लिका दुआ, सपना पब्बी और जसलीन रॉयल शामिल हुई।
Chaitanya Sharma and Shweta Tripathi
Chaitanya Sharma and Shweta Tripathi
Kiran Rao
Guneet Monga
Anand Tiwari and Angira Dhar
Vivaan Shah
Sumeet Vyas
Shriya Pilgaonkar
Shikha Talsania
Sapna Pabbi
Rasika Dugal
Neeraj Ghaywan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)