Advertisment

'वुमेन्स वर्ल्ड क्लब' के पहले सम्मेलन सफल आयोजन  

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'वुमेन्स वर्ल्ड क्लब' के पहले सम्मेलन सफल आयोजन  

महिला सशक्तीकरण एवं जागरूकता के लिए श्रीमती रीना मेहता जो कि रीना मेहता कॉलेज की संस्थापक है, इन्होंने भायंदर पश्चिम में स्थित रीना मेहता कॉलेज के बैंक्वेट हॉल में, शनिवार 15 दिसंबर 2018, को वुमेन्स वर्ल्ड क्लब की पहली सम्मेलन अर्रेंज की।

publive-image

यह संस्था एक एन जी ओ की तरह बिना किसी राजनीतिक सहायता के महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थी टेलीविजन की अदाकारा पंखुड़ी अवस्थी रोड़े। रीना मेहता ने संस्था के उद्देश्य एवं उनके प्रयासों के बारे में, जिनमे महिलाओं के स्वास्थ, शिक्षा और बेहतरी पर किये जा रहे प्रयासों पर रोशनी डाली।

publive-image

सह-संस्थापिका सुनीता सिंह ने बताया कि, यह संस्था हर महिला के लिए लाभदायक है, खास कर पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिये। साथ ही वे उन अन्य संस्थाओं को जो महिलाओं के लिए कार्यशील हैं, इनसे जोड़ने की कोशिश कर रही हैं।

publive-image

रीना मेहता ने बताया कि की उनकी इस संस्था WWC से अबतक कई लोग जैसे मुस्कान, सुप्रीम, खुशी, सखी, सहेली एवं क्वीन जैसी संस्था जुड़ चुकी हैं।

publive-image

कई रंगों से सजी इस आयोजन में, लोगों के उमंगों में संगीतमय प्रोग्राम ने चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर रीना मेहता, सुनीता सिंह, फलक खान, निर्मल वोरा, भारती तेजस ओझा व कई और गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही।

Advertisment
Latest Stories