Advertisment

विश्व हिंदी दिवसः Koo App ने शुरू किया अनोखा कॉन्टेस्ट, मशहूर गीतकार पीयूष मिश्रा ने की घोषणा

विश्व हिंदी दिवसः Koo App ने शुरू किया अनोखा कॉन्टेस्ट, मशहूर गीतकार पीयूष मिश्रा ने की घोषणा
New Update

बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप पर #हिन्दीशायरीकीशान के जरिये ले प्रतियोगिता में हिस्सा

नई दिल्ली, 10 जनवरी 2022: विश्व हिंदी दिवस के मौके पर देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App ने यूजर्स के लिए एक अनोखा कॉन्टेस्ट पेश किया है। फिल्म अभिनेता और मशहूर गीतकार पीयूष मिश्रा ने अपनी Koo पोस्ट के जरिये इस प्रतियोगिता का ऐलान किया है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कॉन्टेस्ट में जीतने वाले यूजर्स की कविताओं को वह खुद शेयर करेंगे। हिंदी भाषा के प्रति प्यार और आदर जताने वाले भारतीय इस मौके का सदुपयोग कर सकते हैं।

हर साल 10 जनवरी को दुनियाभर में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया जाता है। इसे लेकर हिंदी समेत 10 भाषाओं में मौजूद अनोखे देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App ने राजभाषा की प्रसिद्धि का जश्न मनाने के लिए एक शानदार शुरूआत की है। #हिन्दीशायरीकीशान हैशटैग के जरिये यूजर्स अपनी कविताएं और शायरी इस मंच पर शेयर कर सकते हैं और हिंदी के और ज्यादा प्रचार-प्रसार में हिस्सा लेने के साथ अपनी मातृभाषा के प्रति प्रेम का इजहार कर सकते हैं।

इस संबंध में पीयूष मिश्रा ने Koo App पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, “नमस्ते दोस्तों। 10 जनवरी यानी कल विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर आप  अपनी लिखी कविताएं एवं शायरियां साझा करिए हैशटैग #हिन्दीशायरीकीशान के साथ। कुछ चुनिंदा कविताओं को मैं करूंगा शेयर। शेयर करने की आखरी तारीख : 17 जनवरी”

https://www.kooapp.com/koo/itspiyushmishra/705e681f-c90a-46b4-8411-49de525ba5f2

publive-image

हिंदी का जश्न मनाने वाली इस प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए Koo App के प्रवक्ता ने कहा कि इस मंच पर भारतीय, भारत की मूल भावना का जश्न मनाते हैं और हम नियमित रूप से उन्हें इसका मौका देते रहते हैं। इस नए कॉन्टेस्ट के जरिये यूजर्स हिंदी के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए हर यूजर को #हिन्दीशायरीकीशान हैशटैग के साथ अपनी ओरिजनल एंट्री को शेयर करना होगा। यूजर्स के पास विकल्प होगा कि वे हिंदी में लिखी कोई मूल कविता, शायरी, लघु कथा, मुहावरा, दोहा, श्लोक आदि शेयर करें। हालांकि, सबसे ज्यादा जरूरी होगा कि शेयर की जाने वाली रचना असल हो, किसी और की ना हो और पहली बार इस मंच पर ही पेश की गई हो।

वहीं, विश्व हिंदी दिवस को लेकर #KooPeकSeज्ञTak #कूपेकसेज्ञतक #HindiKiShaan #HindiHamariShaan जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल कर यूजर्स इस जश्न को और बड़ा बना सकते हैं। इस कॉन्टेस्ट की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2022 है और उसके बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी। इस देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने लॉन्चिंग के 21 महीने में ही 2 करोड़ डाउनलोड्स का आंकडा़ पार कर लिया है। हिंदी को जबर्दस्त ढंग से प्रसिद्धि दिलाने वाले इस ऐप पर फिलहाल हिंदी यूजर्स कुल संख्या 76 लाख है।

भारत में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र हिंदी में Koo करने वाले टॉप हिंदी प्रदेश हैं। अगर शहरों की बात करें तो Koo App पर 45 से ज्यादा प्रतिशत लोग टियर I शहरों से हिंदी में अपनी पोस्ट करते हैं, जबकि टियर II और टियर III शहरों से 55 फीसदी यूजर्स हिंदी पोस्ट करते हैं। अगर बात करें हिंदी में Koo करने वाले इन शहरों की तो इनमें सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम है। App पर तेजी से जुड़ते नए यूजर्स के साथ इस वर्ष डाउनलोड का आंकड़ा 10 करोड़ पार होने की उम्मीद है।

#Koo App #Piyush Mishra #famous lyricist Piyush Mishra #World Hindi Day
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe