/mayapuri/media/post_banners/d62aa53d7954f2659a98b64775998f5a3e5c66d1f5292f420f3cf2aabecf3703.jpg)
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को बॉम्बे हाई कोर्ट के बाहर स्पॉट की गईं. इस दौरान उनके साथ एक वकील और अन्य कई लोग भी नजर आ रहे हैं. दरअसल यामी ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ आखिरी बार साल 2017 की शुरूआत में फिल्म 'काबिल' में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता ऋतिक रोशन ने लीड रोल निभाया था इसके बाद से यामी की फिल्मों का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है ऐसे में सभी के मन में सवाल उठना लाजमी है कि
इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभाती दिखाई देंगी
आखिर यामी ने ऐसा क्या कर दिया जो उन्हें हाई कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. दरअसल, यामी किसी केस के सिलसिले में हाई कोर्ट के चक्कर नहीं लगा रही हैं बल्कि अपनी फिल्म के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है. यामी बहुत जल्द फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभाती दिखाई देंगी. इसी के लिए वो हाई कोर्ट के चक्कर लगा रही हैं. इस दौरान यामी काफी स्मार्ट लुक में नजर आ रही थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/7bff77b1f9d242e5838d84e9fb96c5bb816feeeedb1f913d650a781ab875e062.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/5d62edfe4fbb8a3bf869a80efbee83d172af4590bdd8dff391bed0f46173df43.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/22dad4e911a270811b3446066e544db87e5ab9f5024337227c6aec13d14f74cf.jpeg)