Advertisment

मुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो 'कह भी जा' का भव्य लॉन्च

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो 'कह भी जा' का भव्य लॉन्च

याशवन और एलेक्सियस के रोमांटिक - ट्रैजिक म्यूज़िक वीडियो मुम्बई के सिनक्रॉफ्ट प्रिव्यूव थ्रियेटर सहारा स्टार होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. इस म्यूज़िक वीडियो से पहले याशवन ने दक्षिण की फ़िल्मों में काम किया है औए यह उनका पहला म्यूज़िक वीडियो है, जिसे ज़ी म्यूज़िक ने जारी किया है. उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री एलेक्सियस मैकलियोड ने भी दक्षिण की कई फ़िल्मों में काम करने का अनुभव रखती हैं.

Advertisment
मुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो Yashvan's music video 'Keh Bhi Jaa' grand launch in Mumbai

इस म्यूज़िक वीडियो के भव्य लॉन्च के दौरान टीवी की दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें युवराज मल्होत्रा, अनीता राज, मिहिर पंड्या और क्रिएटिव आई के धीरज कुमार आदि का नाम शुमार है. उल्लेखनीय है कि याशवन के बॉलीवुड सुपरस्टार दोस्तों - टाइगर श्रॉफ़, आदित्य सील, नीरज पाठक, हितेन पेंटल आदि ने वीडियो बाइट्स के माध्यम से तहे-दिल से याशवन को शुमकामनाएं दीं.

मुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो Yashvan's music video 'Keh Bhi Jaa' grand launch in Mumbai

'कह भी जा' एक रोमांटिक-ट्रैजिक म्यूज़िक वीडियो है, जिसमें याशवन और एलेक्सियस मैकलियोड मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस गाने में यह संदेश देने की कोशिश की गयी है कि आपका प्रेम इस क़दर पवित्र होना चाहिए कि आप किसी को अपनी ज़िंदगी से जाने से न रोकें. यह प्रेम कहानी है याशवन और एलेक्सियस की, जो एक-दूसरे से सच्चे मन से प्यार करते हैं,‌ मगर इसके बावजूद वो एक-दूजे के लिए नहीं बने हैं.

मुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो

जब उनके आपसी झगड़े लगातार बढ़ते जाते हैं और दोनों के बीच तनाव की स्थिति आ जाती है, तो दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे का दामन छोड़ने का फ़ैसला कर लेते हैं. लेकिन इस ब्रेक-अप के बाद दोनों को इस बात का एहसास होता है कि वो अपने करियर से ज़्यादा प्यार करते हैं या फिर एक-दूजे से?

मुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो Yashvan's music video 'Keh Bhi Jaa' grand launch in Mumbai

म्यूज़िक वीडियो 'कह भी जा' ज़ी म्यूज़िक द्वारा जारी किया गया है, जबकि इसका निर्देशन किया है अरहान जमाल ने. इस गाने को संगीतबद्ध किया है राज आशू ने, इसके गीत लिखे हैं मुरली अग्रवाल ने, इसे गाया है समीर खान ने और इस कोरियाग्राफ़ किया है एंडी भकुनी ने. इस गाने की सिनेमाटोग्राफ़ी और एडिटिंग नितिश चंद्रा ने किया है. 'कह भी जा' गाने के प्रोस्ट-प्रोडक्शन की ज़िम्मेदारी निम्मो फ़िल्म्स द्वारा किया है.

मुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो Yashvan's music video 'Keh Bhi Jaa' grand launch in Mumbai

सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ़ ने भी एक वीडियो संदेश के ज़रिए अपनी शुमकामनाएं याशवन तक भेजीं, जिसके ज़रिए उन्होंने कहा, 'मैंने 'कह भी जा' गाना देखा है और याशवन और एलेक्सियस दोनों ही इस गाने में बेहतरीन लग रहे हैं. यह म्यूज़िक वीडियो बेहद शानदार है और मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह बेहद पसंद आयेगा. समीर ख़ान की आवाज़ में जादू है. मुझे इस गाने के लॉन्च होने का इंतज़ार रहेगा.' बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की ओर से मिले रहे क्रेडिट, सहयोग और समर्थन से याशवन और एलेक्सियस दोनों बेहद ख़ुश हैं.

मुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो Yashvan's music video 'Keh Bhi Jaa' grand launch in Mumbaiमुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो Yashvan's music video 'Keh Bhi Jaa' grand launch in Mumbaiमुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो Yashvan's music video 'Keh Bhi Jaa' grand launch in Mumbaiमुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो Yashvan's music video 'Keh Bhi Jaa' grand launch in Mumbaiमुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो Yashvan's music video 'Keh Bhi Jaa' grand launch in Mumbaiमुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो Yashvan's music video 'Keh Bhi Jaa' grand launch in Mumbaiमुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो Yashvan's music video 'Keh Bhi Jaa' grand launch in Mumbaiमुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो Yashvan's music video 'Keh Bhi Jaa' grand launch in Mumbaiमुम्बई में हुआ याशवन के म्यूज़िक वीडियो Yashvan's music video 'Keh Bhi Jaa' grand launch in Mumbai
Advertisment
Latest Stories