Advertisment

Photos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Photos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने लंबा सफर तय करते हुए अपने 3000 एपिसोड जो पूरे कर लिए हैं। हाल ही में इस सीरियल का 3000वां एपिसोड टीवी पर ऑनएयर किया गया था। इस खास मौके पर शो की पूरी टीम एक साथ इस स्पेशल एपिसोड को देखने के लिए इकट्ठा हुई थी। यही वजह है कि, स्क्रीनिंग के दौरान पूरी टीम ने जमकर पार्टी का मजा लिया। इतना ही नहीं, इस मौके पर शो की पूरी टीम ने मिलकर एकसाथ शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के घर पर हवन भी किया।

3000वें एपिसोड को देखने के लिए शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने पूरी टीम को अपने घर पर अमंत्रित किया था। जहां पर सबने मिलकर शो के इस खास एपिसोड को देखा। टीम के साथ शिवांगी जोशी और मोहसिन खान भी इस जश्न का हिस्सा बनने पहुंचे थे। यहां पर राजन और बाकी टीम के साथ शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने अपने शो का 3000वां एपिसोड देखा।

Photos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन group picturePhotos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन shivangi joshi and tanmayPhotos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन group picturePhotos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन group picturePhotos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन group picturePhotos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन group picturePhotos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन group picturePhotos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन Rajan ShahiPhotos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन Rajan shahi and shivangi joshiPhotos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन Rajan shahi and shivangi joshiPhotos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन Rajan shahi and shivangi joshiPhotos: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने पूरे किए 3000 एपिसोड्स, पूरी टीम ने साथ मिलकर किया हवन Rajan shahoi and shivangi joshi

Advertisment
Latest Stories