Advertisment

‘इंडिया 75’ का जश्न मनाने के लिए ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी, ज़ी लाइव के साथ मिलकर ला रहा है एक मनोरंजक समारोह

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘इंडिया 75’ का जश्न मनाने के लिए ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी, ज़ी लाइव के साथ मिलकर ला रहा है एक मनोरंजक समारोह

- आईएफएफआई गोवा का 52वां ग्रैंड सेलिब्रेशन 'इंडिया 75' एक ही समय पर ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा, 2 जनवरी को रात 8 बजे

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई), गोवा के 52वे संस्करण में 'इंडिया 75' की थीम के साथ भारत की आज़ादी के 75 साल, इसकी विविधता और भारतीय सिनेमा की विकास यात्रा का जश्न मनाया जा रहा है। आज़ादी के इस अमृत महोत्सव में देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत को भारतीय सिनेमा के रंग-बिरंगे और असीमित नजरिए से दिखाया जाएगा। अग्रणी कॉन्टेंट कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजे़ज़ लिमिटेड अपने दर्शकों को विश्वस्तरीय मनोरंजन दे रहा है, जो अपने दर्शकों को देश के सबसे आंतरिक अंचलों की रोचक कहानियां दिखाने में यकीन रखता है। यह कंपनी आईएफएफआई गोवा के 52वें संस्करण से जुड़कर गर्व महसूस कर रही है, जहां वे सदाबहार भारतीय सिनेमा को एक स्पेशल ट्रिब्यूट दे रहे हैं। दर्शक भी सितारों से सजे इस समारोह का हिस्सा बन सकते हैं जहां ज़ी इस समारोह को ज़ी लाइफ के साथ मिलकर एक ही समय यानी 2 जनवरी 2022 को रात 8 बजे ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी पर प्रसारित करने जा रहा है।

करण जौहर और मनीष पॉल इस शाम को होस्ट करेंगे, जहां भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने मिलेगी। चाहे भारत के जज्बे का जश्न मनाते हुए सलमान खान की ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस हो या भारतीय सिनेमा के अलग-अलग सुनहरे दौर को रणवीर सिंह का एक जबर्दस्त ट्रिब्यूट, या फिर रितेश एवं जेनेलिया देशमुख द्वारा महाराष्ट्रीयन संस्कृति और मराठी सिनेमा का प्रतिनिधित्व करते हुए एक दिलकश डांस परफॉर्मेंस हो, दर्शकों के लिए यह कार्यक्रम एक विजुअल ट्रीट साबित होगा। इसके अलावा श्रद्धा कपूर की रोमांचक परफॉर्मेंस इस उत्सव का मजा दोगुना कर देगी, जहां वे भारतीय महिलाओं की ताकत और उपलब्धियों का जश्न मनाएंगे, वहीं मौनी रॉय एक जोरदार एक्ट के साथ भारत की विविध संस्कृतियों की झलक दिखलाएंगी।

‘इंडिया 75’ का जश्न मनाने के लिए ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी, ज़ी लाइव के साथ मिलकर ला रहा है एक मनोरंजक समारोह

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजे़ज़ लिमिटेड हमेशा अलग-अलग जॉनर्स और प्लेटफार्म्स पर दर्शकों को ऐसा मनोरंजन देता आया है, जिसमें उस दौर की झलक साफ नजर आती है। ज़ी इस जश्न का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा है, जहां भारत की आज़ादी के 75 गौरवशाली वर्षों का महोत्सव मनाया जा रहा है और भारतीय सिनेमा के शानदार जज़्बे को पेश किया जा रहा है, जहां टेलीविजन दर्शकों को सिनेमाई उत्कृष्टता को करीब से देखने का मौका मिलेगा।

इस अभियान के बारे में बात करते हुए ज़ी लाइफ के चीफ बिज़नेस ऑफिसर श्री स्वरूप बनर्जी ने कहा, “एशिया के सबसे खास फिल्म फेस्टिवल्स में से एक आईएफएफआई गोवा (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) के साथ जुड़ना यकीनन हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है। जहां आईएफएफआई गोवा आज़ादी के 75 वर्षों का जश्न मना रहा है और भारतीय संस्कृति और क्षेत्रीय सिनेमा की खूबसूरती दर्शा रहा है, वहीं हमारे लिए भी इस उत्सव को आगे बढ़ाना बहुत मायने रखता है। देशभर में अपनी बेमिसाल पहुंच के साथ हम भारतीय सिनेमा की शान और इंडस्ट्री के शानदार आर्टिस्ट्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस को टीवी दर्शकों के सामने लेकर आएंगे, जहां उन सभी को टीवी देखने का एक साफ सुथरा अनुभव मिलेगा। हम मानते हैं कि सिनेमा मनोरंजन का प्रमुख स्रोत है और हम आईएफएफआई, गोवा के साथ ऐसी ही और सफल साझेदारी करके अपने दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे।”

‘इंडिया 75’ का जश्न मनाने के लिए ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी, ज़ी लाइव के साथ मिलकर ला रहा है एक मनोरंजक समारोह

इस टेलीकास्ट को लेकर ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजे़ज़ लिमिटेड के हिंदी मूवी चैनल्स के क्लस्टर हेड रुचिर तिवारी ने कहा, 'आईएफएफआई सिनेमा में बेस्ट का सेलिब्रेशन है। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरों की एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस एक यादगार ट्रिब्यूट यानी कि सिने सलाम देंगे, जिसके साथ होगा भारत की आज़ादी के 75 वर्षों का जश्न! ऐसे में हम भी दर्शकों को कुछ ऐसा दिखाना चाह रहे हैं, जिसमें भारतीय सिनेमा की भावनाएं साफ नजर आएंगी। हमारा उद्देश्य है कि हम इस प्रसारण के साथ अपने लगातार बढ़ते दर्शकों को एक भव्य समारोह दिखाएं और उनके टीवी स्क्रीन्स पर एक अल्टीमेट फैमिली एंटरटेनमेंट लेकर आएं।'

ज़ी टीवी की बिजनेस हेड सुश्री अपर्णा भोसले ने कहा, “जहां एक देश के रूप में हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए तैयार हैं, वहीं भारत की आजादी के 75 वर्षों और इस देश के सिनेमा को ट्रिब्यूट देने के लिए ज़ी टीवी को भी इंडिया 75 - 52वें आईएफएफआई से बेहतर मंच नहीं मिल सकता था। इस ‘सिने सलाम’ के जरिए हम इंडस्ट्री के कुछ सबसे चहेते सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस लेकर आएंगे। यह शाम मनोरंजन का एक आदर्श धमाल होगी, जहां दर्शक अपने नए साल की एक रोमांचक शुरुआत कर सकते हैं।”

‘इंडिया 75’ का जश्न मनाने के लिए ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी, ज़ी लाइव के साथ मिलकर ला रहा है एक मनोरंजक समारोह

तो आप भी इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए, जहां ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस का प्रसारण करने जा रहा है, 2 जनवरी को रात 8 बजे।

Advertisment
Latest Stories