/mayapuri/media/post_banners/6b264bfc9c6986fddff86a8e5225f5b607683908d3a7b582699d005c57bdca4a.jpg)
टीवी का बेहतरीन शो ‘कुमकुम भाग्य‘ अपनी दिलचस्प कहानी और प्यारे किरदारों के साथ अपने दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। टीवी जगत की महारानी एकता कपूर के निर्माण में बने इस शो में शब्बीर अहलूवालिया और श्रीति झा जैसे किरदार लीड रोल में हैं। ज़ी टीवी का यह बेहद पॉपुलर प्राइम टाइम ड्रामा भावनाओं और रिश्तों के अलग-अलग चेहरे दिखाता है। यह शो अपने लॉन्च के साथ ही सफलता के नए मुकाम पर पहुंच गया है।
Zee TV's KumKum Bhagya celebration of 1000 epsiodesशो के दो लीड किरदार हरफनमौला रॉकस्टार अभि (शब्बीर अहलूवालिया) और आंखों पर चश्मा चढ़ाए सीधी-सादी प्रज्ञा (श्रीति झा) बीते 3 वर्षों से भारतीय टेलीविजन के सबसे चहेते और सबसे मशहूर कपल बन गए हैं। अपने इस शानदार सफर के दौरान नई ऊंचाइयों को छूते हुए ‘कुमकुम भाग्य‘ अब अपने 1000 एपिसोड पूरे करने जा रहा है। इसके साथ ही ज़ी टीवी पर आगामी 15 जनवरी को शानदार जश्न मनाया जाएगा।
Zee TV's KumKum Bhagya celebration of 1000 epsiodes- with Woh Apna Sa and Aisi Deewangi leadsकुमकुम भाग्य के 1000 एपिसोड का जश्न मनाने के लिए ज़ी टीवी ने एक शानदार एंथम भी तैयार किया है, जो बीती 1 जनवरी से प्रसारित किया जा रहा है। जब से यह एंथम टीवी पर दिखाया जा रहा है, तब से ही यह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है और अब यह शो जबर्दस्त पॉपुलर हो गया है। ज़ी टीवी के पॉपुलर किरदार नरेन (अक्षय म्हात्रे), पूजा (शीन दास), देवी (येशा रुघानी), अधिराज (क्रिप कपूर सूरी), निशा (मानसी सल्वी), जिया (दिशा परमार), आदित्य (सुदीप साहिर), प्रेम (प्रणव मिश्रा), तेजस्विनी (ज्योति शर्मा), रिषभ (मनित जौरा), सृष्टि (अंजुम फकीह) और प्रीता (श्रद्धा आर्य) भी इस एंथम में अभि और प्रज्ञा के साथ नजर आ रहे हैं। सभी मिलकर ओरिजिनल ट्रैक ‘मेहरबानों‘ की धुन पर कदम थिरका रहे हैं।
Zee TV's KumKum Bhagya celebration of 1000 epsiodes- with Jeet Gyai Toh Piyaa More and Piyaa Albela Leadsइस एंथम में ज़ी टीवी के तमाम कलाकार अपने दर्शकों के प्यार और सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं। इस एंथम की शूटिंग के दौरान एक बड़ा-सा केक भी मंगाया गया। केक काटने के लिए चाकू नहीं था, तो शब्बीर और श्रीति ने अपनी उंगलियों से केक काटा और पूरे ज़ी परिवार के साथ इस सफलता का जश्न मनाया।
Zee TV's KumKum Bhagya celebration of 1000 epsiodes‘कुमकुम भाग्य‘ की इस सफलता पर ज़ी टीवी 15 जनवरी को शाम 6ः30 बजे से 4 घंटे का एक स्पेशल मैराथन एपिसोड दिखाने जा रहा है। इसमें ज़ी टीवी के सभी शोज़ के लीड कलाकार, रॉकस्टार अभि के कॉन्सर्ट का हिस्सा बनेंगे, जहां पिया अलबेला के अक्षय म्हात्रे-शीन दास और जिं़दगी की महक के स्टार समीक्षा जैस्वाल-करण वोहरा अपने पार्टनर के प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक रोमांटिक एक्ट प्रस्तुत करेंगे। वहीं सोनिया बलानी, ज्योति शर्मा, प्रणव मिश्रा और मनित जौरा के बीच गर्ल्स वर्सेज बॉयज़ का डांस मुकाबला होगा।
Zee TV's KumKum Bhagya celebration of 1000 epsiodes- with Jeet Gyai Toh Piyaa More and Piyaa Albela Leadsकुमकुम भाग्य की इस उपलब्धि पर ज़ी टीवी के डिप्टी बिजनेस हेड दीपक राजाध्यक्ष ने कहा, ‘‘कुमकुम भाग्य अब महज टीवी शो नहीं रह गया है। यह अब दर्शकों की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। बीते कुछ वर्षों में अभि-प्रज्ञा और उनकी शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों की संवेदनाओं को छुआ है और इस शो को हिंदी टेलीविजन का निर्विवाद लीडर बना दिया है। अब लोगों को इस बात की फिक्र रहती है कि अभि और प्रज्ञा की जिंदगी में क्या होने वाला है, ठीक उसी तरह, जिस तरह वह अपने चाहने वालों की परवाह करते हैं। ज़ी टीवी ने हमेशा ऐसी कहानियां और किरदार प्रस्तुत किए जो न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करते हैं बल्कि वे अपने-से लगते हैं और उन्हें प्रेरणा भी देते हैं।
Shabbir Ahluwalia and Sriti Jhaहमें खुशी है कि हम ‘कुमकुम भाग्य‘ को एक पारिवारिक मनोरंजक शो बना पाए, जिसमें अभि और प्रज्ञा भारत के सबसे चहेते डिनर टेबल साथी बन गए। हम बालाजी टेलीफिल्म्स और एकता कपूर को भी धन्यवाद देते हैं, जिनके समर्पण से आज यह शो इस मुकाम पर पहुंचा है। हमें उम्मीद है कि हम साथ मिलकर नई ऊंचाइयों को छू लेंगे और ऐसे ही पड़ाव पार करते रहेंगे।‘‘
Zee TV's KumKum Bhagya celebration of 1000 epsiodes‘कुमकुम भाग्य‘ के स्पेशल महाएपिसोड में 15 जनवरी को बहुत से रोमांचक घटनाक्रम दिखाए जाएंगे, जिसमें प्रज्ञा पहली बार अपनी लंबे समय की बिछड़ी बहन प्रीता से मिलेगी। क्या यह दोनों बहनें रॉकस्टार अभि को बचा पाएंगे क्योंकि रॉक कॉन्सर्ट के दौरान उनके गिटार में बम रखा गया है ?
Zee TV's KumKum Bhagya celebration of 1000 epsiodesजानने के लिए देखिए ‘कुमकुम भाग्य‘ के 1000 एपिसोड्स का यह जबर्दस्त सेलिब्रेशन, सोमवार 15 जनवरी 2018 शाम 6ः30 बजे से, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)