पिछले 25 सालों से ज़ी टीवी देश के आम लोंगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए हमेशा एक बड़ा मंच देता आया है। 2009 में आए इस चैनल के सबसे बड़े टैलेंट आधारित रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस‘ ने अपने पहले सीजन से ही भारत में डांस के क्षेत्र में नई क्रांति ला दी और डांस को लाखों लोगों के लिए करियर का एक बड़ा विकल्प बना दिया। पिछले 10 वर्षों से सलमान यूसुफ खान, शक्ति मोहन, धर्मेश येलांडे, पुनीत जे. पाठक और राघव जुयाल जैसी डांसिंग प्रतिभाओं की एक पूरी पीढ़ी को पेश करने के बाद एक बार फिर डांस के इस महायुद्ध के लिए 120 कैमरों से सुसज्जित एक विशाल मंच सज चुका है। अपने नए सीजन के साथ एक बेहद कड़े फॉर्मेट में लौट रहा है ‘डांस इंडिया डांस : बैटल ऑफ द चैम्पियंस‘, जिसका प्रीमियर 22 जून को होने जा रहा है। इस शो का प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर किया जाएगा।
इस सीजन में बहुत-सी खूबियां पहली बार देखने को मिलेंगी। क्रिएटिव टीम ने जजां का एक रोमांचक पैनल तैयार किया है, जिसमें उम्दा सुपर स्टार करीना कपूर खान पहली बार जज के रूप में टेलीविजन पर आ रही हैं। उनके साथ इस पैनल में हुकस्टेप्स के किंग और डांस के बॉस - बॉस्को मार्टिस भी शामिल होंगे, जो एक ऐसे बेहतरीन डांसर की खोज में 3 साल बाद टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं, जिसे वे अपनी अगली डांस फिल्म में मौका देंगे। स्वैग के शानदार सितारे और अपनी जबर्दस्त मूव्स के साथ दिलों पर राज करने वाले रैपर रफ्तार, जो इससे पहले डीआईडी डबल्स में एक कॉन्टेस्टेंट थे, अब इस सीजन में टेबल के दूसरी तरफ यानी जज के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा इस शो में अपना खास आकर्षण लेकर आ रहे हैं हैंडसम होस्ट धीरज धूपर।
एस्सेल विजन प्रोडक्शन्स लिमिटेड के निर्माण में बना ‘डांस इंडिया डांस : बैटल ऑफ द चैम्पियंस‘ डांस का जंगिस्तान दिखाने का वादा करता है। इस रोमांचक रणभूमि में नेशनल डांस चैंपियन बनने के लिए भारत की चार ज़ोनल टीमें हर हफ्ते एक दूसरे का मुकाबला करेंगी। ये चार टीमें हैं - ईस्ट के टाइगर्स, साउथ के थलाइवाज़, नॉर्थ के नवाब्स और वेस्ट के सिंघम्स। इस बार सभी डांसर्स को 360-डिग्री वाले एक विशाल मंच पर अपने मूव्स दिखाने का मौका मिलेगा जहां 120 कैमरा उनके हर मूव्स को कैद करेंगे, और ऐसे में गलती की कोई गुंजाइश बाकी नहीं रहेगी। इस सेट का लुक सही मायनों में अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप का है जिसमें सेटेलाइट स्टेज, एंट्री के लिए टनल्स, कॉन्वेक्स एवं कॉनकेव एलईडी लगाए गए हैं, जो हर परफॉर्मेंस का मजा दोगुना कर देंगे। अपने हर सीजन में अभूतपूर्व स्टाइल, नई टेक्नीक और फ्यूजन फॉर्म्स के साथ ‘डांस इंडिया डांस‘ भारत में डांस की नई परिभाषा गढ़ता आया है, और अपने प्रतिभागियों के जबर्दस्त प्रदर्शन से दर्शकों को चौंकाता रहा है। इस साल भी सारे चैम्पियंस मिलकर डांस में एक उत्कृष्ट मिसाल पेश करेंगे और इस सीजन को सही मायनों में मनोरंजक और रोमांचक बना देंगे।‘‘
ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ‘‘अपने पहले सीजन की शुरुआत के एक दशक से डांस इंडिया डांस देश के उभरते डांसर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने, उसे संवारने, शोहरत हासिल करने और इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर्स एवं डांसिंग स्टार्स अपना मुकाम बनाने के लिए एक बड़ा मंच देता आया है। अपने छह सफल सीजन में मनोरंजन जगत को कुछ बेहतरीन डांसिंग टैलेंट से रूबरू कराने के बाद अब हम अपने दर्शकों के सामने सीजन 7 पेश कर रहे हैं जिसमें इस शो को एक बिल्कुल नए स्वरूप में दिखाया जा रहा है। इस सीजन में एक बेहद रोमांचक और कड़ा फॉर्मेट तैयार किया गया है, जहां 16 डांस चैम्पियंस इंडिया के 4 ज़ोन्स का प्रतिनिधित्व करेंगे और डांस के जंगिस्तान में नेशनल डांस चैम्पियन बनकर उभरने के लिए हर हफ्ते नॉकआउट राउंड में भिड़ेंगे। हम इस सीजन में खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर के टेलीविजन डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनके साथ इस पैनल में कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस भी होंगे, जिनकी योजना इस सीजन के बेहतरीन डांसर्स की पहचान करके उन्हें अपनी अगली डांस फिल्म में लेने की है। दूसरी ओर, रैपर रफ्तार जो इसी मंच पर एक प्रतिभागी के रूप में नजर आ चुके हैं, अब इस सीजन में जज बनकर लौट रहे हैं। हमें अपने पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य‘ के लीडिंग एक्टर धीरज धूपर का स्वागत करते हुए भी खुशी हो रही है जो इस शो में बतौर होस्ट अपना डेब्यू कर रहे हैं। ‘डांस इंडिया डांस : बैटल ऑफ द चैम्पियंस‘ के इस रोमांचक नए सीजन के साथ हम अपना वीकेंड प्राइमटाइम मजबूत करना चाहते हैं।
जज करीना कपूर कहती हैं, ‘‘देश के बेहतरीन डांसर्स को सामने लाने के लिए डांस इंडिया डांस एक शानदार मंच है। पूर्व में इस मंच ने देश को बेहद टैलेंटेड डांसर्स दिए हैं, जिन्होंने जनता के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। इस साल भी मुझे चारों ज़ोन से असाधारण टैलेंट देखने की उम्मीद है। इसके अलावा मैं इसमें मस्ती भरे अंदाज में नजर आऊंगी। मैं न सिर्फ शानदार डांसर्स को बल्कि ऐसे बेहतरीन परफॉर्मेंस और डांसिंग स्टार्स को देखना चाहूंगी जो दर्शकों को बांधकर रख सकें।‘‘
जज बॉस्को मार्टिस ने कहा, ‘‘डांस इंडिया डांस : बैटल ऑफ द चैम्पियंस एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जो डांसर्स को सपने देखने और उन्हें सच करने के लिए प्रेरित करता है। ऐसे शानदार शो के साथ टेलीविजन पर 3 साल बाद वापसी करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। इस साल यह सीजन बेहद टैलेंटेड परफॉर्मेंस से भरा होगा, जिसमें एक बिल्कुल नया फॉर्मेट होगा, जो दर्शकों को देखने में दिलचस्प लगेगा। इस सीजन में मुझे सबसे इम्प्रेसिव डांसर्स की पहचान करने का इंतजार रहेगा, जो मेरी अगली डांस फिल्म का हिस्सा होंगे।‘‘
जज रफ्तार ने कहा, ‘‘मैं पहले भी एक प्रतिभागी के रूप में डांस इंडिया डांस से जुड़ा हूं और इस मंच की मेरी कई खूबसूरत यादें हैं। मुझे देश के कुछ शानदार डांसर्स को देखने का इंतजार है। चूंकि मैं एक प्रतिभागी रह चुका हूं तो मुझे लगता है कि मैं उनके इस सफर से करीब से जुड़ सकूंगा और सही चुनाव करने में उनका मार्गदर्शन करूंगा। मैं इस मंच पर एक सही एटीट्यूड के साथ अप्रोच करूंगा।‘‘
होस्ट धीरज धूपर ने कहा, ‘‘मैं डांस इंडिया डांस जैसे शानदार शो में अपना होस्टिंग डेब्यू करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। जहां ‘कुंडली भाग्य‘ में हर सोमवार से शुक्रवार मेरे फैन्स मुझे करण लूथरा के रोल में देखकर एंजॉय करते हैं, वहीं अब वो मुझे वीकेंड्स पर भी एक अलग अवतार में देख सकेंगे। इसके अलावा मुझे सभी जजों के साथ एक बेहतरीन जुगलबंदी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने का इंतजार रहेगा।‘‘
‘डांस इंडिया डांस : बैटल ऑफ द चैम्पियंस‘, शुरू हो रहा है 22 जून से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।