Advertisment

ज़ी टीवी ने लॉन्च किया ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ का तीसरा सीजन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
ज़ी टीवी ने लॉन्च किया ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ का तीसरा सीजन

अपने पिछले दो सीजन के दौरान में भारत की सबसे नन्हीं एक्टिंग प्रतिभाओं के ड्रामा भरे अंदाज और अभिनय क्षमता को बखूबी प्रस्तुत करने के बाद अब बच्चों के लिए ज़ी टीवी का एक्टिंग टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ अपने तीसरे सीजन के साथ लौट आया है। अपने पिछले सीजन में कार्तिकेय राज, कार्तिकेय मालवीय, तमन्ना दीपक और प्रणीत शर्मा जैसी प्रतिभाओं को अपना एक खास मुकाम बनाने का अवसर देने वाले इस शो के ताजा सीजन में भी नई उभरती बाल प्रतिभाओं को उनकी एक्टिंग का हुनर संवारने और कल के सुपरस्टार्स के रूप में उभरने का मौका मिलेगा। इन नन्हीं प्रतिभाओं की उनके सच्चे हुनर से पहचान कराने और मनोरंजन की दुनिया में उनका असाधारण भविष्य बनाने में मदद करने वाला शो ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ ज़ी टीवी की ‘आज लिखेंगे कल‘ की मूल विचारधारा का सच्चा प्रतीक है। इस शो का प्रसारण 30 जून से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर किया जाएगा।

publive-image Vivek Oberoi and Omung Kumar

इस शो के बारे में बताते हुए ज़ी टीवी के डिप्टी बिजनेस हेड दीपक राजाध्यक्ष कहते हैं, ‘‘अपने अनेक देशी नॉन-फिक्शन फॉर्मेट के जरिए भारत के आम इंसानों के बीच छिपे हुनर का जश्न मनाते हुए ज़ी टीवी ने साल 2013 में ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ की शुरुआत की थी। अपनी ब्रांड फिलॉसफी ‘आज लिखेंगे कल‘ के अनुरूप यह शो देश का पहला और एकमात्र ऐसा मंच है, जहां पर नन्हीं प्रतिभाओं को अपनी एक्टिंग का हुनर संवारने और मनोरंजन की दुनिया में अपना एक शानदार भविष्य बनाने का मौका मिलता है। आज की नई पीढ़ी में हम अपने बच्चों को छोटी उम्र से ही अपना हुनर पहचानने और अपने उज्जवल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। आज के दौर में हम अपने बच्चों को उनके अपने विचारों और अपने समाधान के साथ खुद अपनी राह खोजने के लिए बढ़ावा देते हैं। अब हमारी मशहूर फ्रेंचाइजी ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ के ताजा सीजन में हम आपके सामने एक बार फिर इन फंकी बच्चों की ताजातरीन मंडली पेश कर रहे हैं जो बेहद प्यारे हैं, लेकिन अपना बचाव करने और अपनी नौटंकी के जरिए हर तरह की उलझन सुलझाने में माहिर हैं। इस शो का फॉर्मेट न सिर्फ बच्चों की परफॉर्म करने की क्षमता में सुधार लाता है बल्कि उन्हें एक सही एक्सपोजर भी देता है ताकि वे अपनी झिझक दूर करके मनोरंजन की दुनिया में अपना एक नाम बनाएं। इस सीजन में हम ऐसे गुमनाम नायकों को सलाम कर रहे हैं जिन्होंने अपने मानवीय कार्यों से समाज में योगदान देते हुए एक असाधारण भविष्य के बीज बोए। हर एपिसोड में हमारे नन्हें प्रतिभागी अपनी ड्रामेबाजी से इन शख्सियतों को खास ट्रिब्यूट देंगे।‘‘

publive-image Vivek Oberoi and Omung Kumar

एस्सेल विजन प्रोडक्शन्स लिमिटेड के द्वारा बनाया जा रहा यह शो पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजक शो है जिसमें देश भर के बच्चे अपनी हाजिरजवाबी, प्रभावी मंच प्रस्तुति, अपनी शरारतों और साथ ही अपने असीमित एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों को प्रभावित करेंगे। इस बार न सिर्फ प्रतिभागी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे बल्कि मेंटर्स और टैलेंटेड होस्ट्स का पैनल भी बेहतरीन मनोरंजन लेकर सामने आएगा। इसके अलावा इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का एक प्रतिष्ठित पैनल इस शो में इन नन्हीं प्रतिभाओं के सफर के दौरान उनका मार्गदर्शन करेंगे, उनका हुनर संवारेंगे और उन्हें एक्टिंग की बारीकियां भी सिखाएंगे। इस पैनल में खूबसूरत सोनाली बेंद्रे और मल्टी टैलेंटेड एक्टर विवेक ओबरॉय भी शामिल हैं जो तीसरी बार इस शो में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा एक कहानीकार के रूप में महारत हासिल करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार इस शो में मेंटर के रूप में अपना डेब्यू करेंगे और इस शो की शोभा बढ़ाएंगे। मशहूर डांसर और एक्टर शांतनु माहेश्वरी और तरह-तरह की आवाजें निकालने वाले कलाकार विघ्नेश पांडे इस सीजन के होस्ट होंगे, जो अपने चुटीले वन-लाइनर्स, दोस्ताना खींचतान और मजेदार जुगलबंदी से मनोरंजन का मजा दोगुना कर देंगे।

publive-image Vighnesh Pande

इस शो में मेंटर के रूप में वापसी कर रहीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कहती हैं, ‘‘जब भी ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ के नए सीजन की घोषणा होती है, तो एक नया उत्साह पैदा हो जाता है। मुझे हमेशा से ही यह शो बहुत पसंद है क्योंकि यह हमारे देश के बच्चों में छिपे श्रेष्ठ एक्टिंग टैलेंट को सामने लाता है। इन बच्चों की असीमित ऊर्जा, कभी हार न मानने का जज़्बा और अपने काम के प्रति उनका समर्पण मुझे प्रेरित करते हैं और मुझे हौसला देते हैं। अब मैं इस शो के शुरू होने का और इंतजार नहीं कर सकती।‘‘

publive-image Shantanu Maheshwari

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय, जो इस शो की शुरुआत से ही इससे जुड़े हैं, कहते हैं, ‘‘एक बार फिर ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह शो मेरे दिल के करीब है क्योंकि इसमें मुझे देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को देखने और उनका मार्गदर्शन करने का मौका मिलता है। इस शो ने पहले ही हमें कुछ नन्हें सुपरस्टार्स दिए हैं और अब भी ऐसे बहुत-से छिपे नगीने हैं जिनका हुनर सामने आना बाकी है। इन बच्चों का मार्गदर्शन करने से ज्यादा मुझे इन नन्ही एक्टिंग प्रतिभाओं की कंपनी में ढेर सारी मस्ती करने का इंतजार है।‘‘

publive-image Omung Kumar and Vivek Oberoi with India's Best Dramebaaz contestants

‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ के मेंटर के रूप में अपने टीवी डेब्यू को लेकर ओमंग कुमार ने कहा, ‘‘मैंने 25 साल पहले ज़ी टीवी के ही शो ‘जस्ट एक मिनट‘ में एक टीवी शो होस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। मेरे लिए जिंदगी फिर वहीं आ पहुंची है क्योंकि अब मैं ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ के जज के रूप में एक बार फिर इस चैनल पर लौट आया हूं। मैं इस शो के पिछले सीजन को देखता आ रहा हूं और मुझे इन बच्चों की वो मासूमियत और ऊर्जा बहुत अच्छी लगती है जिसके जरिए वे अपना हुनर प्रदर्शित करते हैं। इस शो ने अनेक नन्हीं एक्टिंग प्रतिभाओं की जिंदगी और करियर संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब मुझे भी अपने अनुभव के जरिए अभिनय के उत्साही बच्चों के नए बैच का मार्गदर्शन करने का इंतजार है।‘‘

publive-image Vighnesh Pande, Shantanu Maheshwari, Omung Kumar and Vivek Oberoi

जहां इस शो के ऑडिशन मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, रांची, पटना, जयपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, लखनऊ, बेंगलुरु, इंदौर और अहमदाबाद जैसे शहरों में हुए वहीं इस शो ने बेस्ट टैलेंट की खोज करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। अब इनमें से चुने गए प्रतिभागियों को मेंटर के पैनल के सामने परफॉर्म करने और अपने एक्टिंग के हुनर से अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलेगा।

तो आप भी अपने टेलीविजन सेट पर बने रहिए और देखने के लिए तैयार हो जाइए भारत के सबसे शानदार नन्हे एक्टिंग टैलेंट को, ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़‘ में, 30 जून से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

Advertisment
Latest Stories