Advertisment

सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा 2018' के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुई कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा 2018' के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुई कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे

जीटीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा 2018' का ग्रैंड फ‍िनाले रविवार रात आयोजित किया गया। इस बार 16 साल की इशिता विश्वकर्मा सारेगामापा 2018 की विनर बनी हैं। मध्‍यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली इश‍िता पुरस्‍कार में पांच लाख रुपये की राशि और हुंडई कार मिली है। फ‍िनाले में इशिता का मुकाबला साहिल सोलंकी, तन्मय चतुर्वेदी, ऐश्वर्या पंडित, सोनू गिल और असलम अब्दुल माजिद से था।

विनर बनीं इशि‍ता सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स के पांचवे सीजन में भी शामिल हुई थीं। इशिता इस सीजन की सबसे छोटी प्रतिभागी थीं। इश‍िता जहां विनर बनीं, वहीं लखनऊ के तन्मय फर्स्ट रनरअप और अमृतसर के सोनू सेंकड रनरअप रहे। वाजिद खान, शेखर रवजियानी और ऋचा शर्मा ने इस सीजन को जज किया था वहीं आदित्य नारायण इस शो के होस्‍ट थे। बता दें कि फ‍िनाले में अभ‍िनेत्री कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे बतौर मेहमान पहुंचीं थीं। ये दोनों स्‍टार अपनी फ‍िल्‍म मण‍िकर्ण‍िका के प्रमोशन के लिए आए थे। अंकिता ने मंच पर झलकारी बाई के रूप में दमदार परफॉर्मेंस भी दी।

सिंगिंग रियलिटी शो Kangana Ranaut and Ankita Lokhaneसिंगिंग रियलिटी शो Ankita Lokhandeसिंगिंग रियलिटी शो Ankita Lokhandeसिंगिंग रियलिटी शो Ankita Lokhandeसिंगिंग रियलिटी शो Ankita Lokhandeसिंगिंग रियलिटी शो Kangana Ranautसिंगिंग रियलिटी शो Kangana Ranaut and Ankita Lokhandeसिंगिंग रियलिटी शो Kangana Ranaut and Ankita Lokhande

Advertisment
Latest Stories