/mayapuri/media/post_banners/99515ea0dc1fad318a8ba0c0f7034b68045f4ff092cb3bbe901b19b5ff4c6a0c.jpg)
क्रिएटिव ऑय लिमिटेड के धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर, सुनील गुप्ता का धारावाहिक ‘इश्क सुभान अल्लाह’ जो ज़ी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित होता है, इस सीरियल ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं । 100 एपिसोड पूरे होने की ख़ुशी में सेट पर एक बड़ा केक काटा गया जहाँ सभी कलाकार और टेक्निशंस ने ख़ूब डांस किया। कास्ट में अदनान ख़ान (कबीर), ईशा सिंह (ज़ारा), शिल्पी राणा (रुक्सार), मोनिका खन्ना (ज़ीनत), गुन कसारा (अलीशा) साथ में निर्देशक विक्रम घई, विद्याधर, क्रिएटिव डायरेक्टर आशीष बत्रा, प्रोजेक्ट हेड अजगर अली ने पार्टी मनाई।
निर्माता धीरज कुमार ने कहा की क्रिएटिव ऑय लिमिटेड बहुत ख़ुश है 'इश्क़ सुभान अल्लाह' ने 100 एपिसोड पूरे किए है पर हमें बहुत आगे तक जाना है। ये सफ़लता का सफर मेहनत ,ईमानदारी, सच्चाई के साथ बहुत दूर तक चलेगा। धीरज कुमार ने ज़ी क्रिएटिव टीम का भी शुक्रियादा किया जिन्होंने मिलकर शो को सफल बनाया।
ज़ूबी कोचर ने सभी कलाकारों और टेक्निशंस को बधाई दी और उपरवाले का शुक्रियादा किया। सुनील गुप्ता ने कहा की 'इश्क़ सुभान अल्लाह' इसी तरह हमेशा चलता रहे। इश्क़ सुभान अल्लाह 2.4 से 2.6 की टीआरपी के साथ ज़ी टीवी पर चल रहा है।
Zee TV's Ishq Subhan Allah team celebrates its 100 episodes completion
Dheeraj Kumar, Eisha Singh, Adnan Khan, Sunil Tiwari
Dheeraj Kumar, Eisha Singh, Adnan Khan, Sunil Tiwari
Zee TV's Ishq Subhan Allah team celebrates its 100 episodes completion
Zee TV's Ishq Subhan Allah team celebrates its 100 episodes completion
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)