/mayapuri/media/post_banners/18d9740fc19f64cdc899356791e4e0602d6903e4c40c4cdfe116c72e4532cfc7.jpg)
कुणाल खेमू ने अपने साले की देखा देखी अब वेब फिल्मों की दुनिया में कदम रखा है। उनकी पहली वेब फिल्म 'अभय' का प्रदर्शन 7 फरवरी को होने जा रहा है। इस फिल्म में वे एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। बॉलीवुड के बहुत से सितारे इन दिनों डिजिटल प्लेटफार्म पर बन रही फिल्मों में काम कर रहे हैं।
डिजिटल प्लेटफार्म धीरे-धीरे बड़े उद्योग का रूप लेता जा रहा है। इन फिल्मों में काम करने वाले सितारों को दर्शकों ने खासा पसन्द भी किया है। कुणाल खेमू की फिल्म 'अभय' का निर्माण जी-5 ने किया है। कुछ घंटे पहले इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। ट्रेलर में कुणाल खेमू पुलिस वाले की भूमिका में हैं जो केस की तह तक जाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं
ट्रेलर 1 मिनट 25 सैकण्ड का है जिसमें दिखाया गया है कि कुणाल खेमू को एक विशेष केस की जिम्मेदारी दी जाती है, जिसके लिए कहा जाता है कि कुछ भी कैसे इस केस को सॉल्व करो। यह केस बच्चों के अपहरण और मर्डर का है। दिखाए गए ट्रेलर के संवाद दमदार नजर आ रहे हैं जो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि इस सीरीज में ऐसे कई संवाद होंगे जिन पर दर्शकों को तालियां बजाते देखा जा सकता है।
/mayapuri/media/post_attachments/ce99d201a38e7de727cc25473a6f0fe12ebba35a9191362bab0a0b02a1962f7f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3f7e599d0342d01fcc139cb553bfca43c61b84a656f110adc2b00618a152c6aa.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a5599425f960bf77caab37765cf55ba2dba4a743e00b92ac51ca4fc791ab20e5.jpg)