/mayapuri/media/post_banners/148a762f5c92f1d0a6bfb20f83ca42a7ab981642b7251b7378113daa26126608.jpg)
फ़िल्म नगरी मुम्बई में पिछली शाम को फाइव स्टार होटल जे डब्ल्यू मेरियोट में टाइफा अवॉर्ड का शानदार आयोजन किया गया। शमीम खान द्वारा आयोजित द इंडियन आइकॉन फ़िल्म अवार्ड्स 'टाइफा कल और आज' पुरस्कार समारोह में ज़ीनत अमान सहित बेशुमार फिल्मी हस्तियां मेहमान के रूप में मौजूद थीं। आशीष शेलार और रामदास आठवले ने इस शानदार पुरुस्कार समारोह का उद्घाटन किया।
आपको बता दें कि यह सातवां टाइफा अवॉर्ड था जहां फिल्मी और टीवी जगत की हस्तियों को सम्मानित किया गया। यहां ज़ीनत अमान, सोनू निगम, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, जुबिन नौटियाल, अर्शी खान, दिलीप ताहिल, सुधांशु पांडेय, मनोज मुन्तशिर, मेहुल कुमार, शहबाज खान, अली खान, दिलीप सेन जैसे कलाकार मौजूद थे।
इस अवॉर्ड शो में न केवल हस्तियों को इनाम से नवाजा गया बल्कि कुछ शानदार परफॉर्मेंस भी देखी गई। गीतकार मनोज मुन्तशिर और गायक जुबिन नौटियाल को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस शो में सोनू निगम और जुबिन नौटियाल ने अपने कुछ गीत गाकर दर्शको और श्रोताओं का दिल जीत लिया। गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को बेस्ट रियल और रील जोड़ी का पुरस्कार दिया गया।
Sudhanshu Pandey
Zeenat Aman/mayapuri/media/post_attachments/59b9d7445e6d5b464e33f045ea129d3f3a7756e73eab032f825a25e06fe7723e.jpg)
Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary
Dalip Tahil
Shamim Khan, Zeenat Aman
Sonu Nigam
Arshi Khan
Shamim Khan, Arshi khan
Shahbaz Khan
Pritam Singh
Mehul Kumar
Jatin Pandit
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)